बीएनपी में नहीं थम रहा आंतरिक कलह, चटगांव में दो गुटों के बीच झड़प में एक की मौत, कई घायल

बीएनपी में नहीं थम रहा आंतरिक कलह, चटगांव में दो गुटों के बीच झड़प में एक की मौत, कई घायल

बीएनपी में नहीं थम रहा आंतरिक कलह, चटगांव में दो गुटों के बीच झड़प में एक की मौत, कई घायल

author-image
IANS
New Update
Bangladesh: Seven students of Chittagong University admitted to hospital as hunger strike continues (File image)

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

ढाका, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश में एक तरफ चुनावी तैयारी शुरू हो गई है तो वहीं दूसरी ओर अराजकता की स्थिति लगातार बनी हुई है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) में आंतरिक कलह बढ़ रहे हैं। बीएनपी के अंदर बढ़ते झगड़े में पार्टी की स्टूडेंट विंग जातीयतावादी छात्र दल (जेसीडी) के एक श्रमिक की मौत हो गई और पांच घायल हो गए।

Advertisment

यह घटना चटगांव जिले के मीरसराय उपजिला में हुई है, जहां बीएनपी के ही दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब बीएनपी के दो गुटों में झड़प देखने को मिली है। इससे पहले भी ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिली हैं।

झड़प में जिस शख्स की मौत हुई है, उसकी उम्र महज 20 साल बताई जा रही है। शख्स का नाम गाजी तहमीद खान है और गुरुवार सुबह चटगांव मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (सीएमसीएच) में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बांग्लादेशी अखबार ढाका ट्रिब्यून ने जोरारगंज पुलिस स्टेशन के ऑफिसर-इन-चार्ज (ओसी) काजी नजमुल हक के हवाले से कहा, बुधवार की शाम को बीएनपी कार्यकर्ताओं के बीच बहस और मारपीट हुई थी। कुछ लोग घायल हो गए, और बाद में इलाज के दौरान तहमीद की मौत हो गई। अभी तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। हम जांच कर रहे हैं और कानूनी कार्रवाई करेंगे।

रिपोर्ट्स के अनुसार, मिरसराय में बरैयारहाट म्युनिसिपैलिटी में बीएनपी की चेयरपर्सन खालिदा जिया के ठीक होने की दुआ करने के लिए एक कार्यक्रम रखा गया था।

इसी कार्यक्रम के बाद, बरैयारहाट नगर पालिका के पूर्व बीएनपी अध्यक्ष दीदारुल आलम नियाजी के समर्थकों और विरोधी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच एक पार्टी सदस्य के कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद झड़प में तब्दील हो गया। इस झड़प में तहमीद को चाकू मार दिया गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसे पहले जोरारगंज के एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया, फिर सीएमसीएच में शिफ्ट किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। झड़प में कम से कम पांच और लोग घायल हुए हैं।

ऐसे ही एक मामले में पिछले हफ्ते गाजीपुर जिले में एक सीट के लिए पार्टी के नॉमिनेशन को लेकर बीएनपी के दो गुटों के बीच झड़प हो गई थी, जिसमें 10 लोग घायल हुए।

--आईएएनएस

केके/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment