ढाका में इंजीनियरिंग छात्रों का शाहबाग़ चौराहे पर जाम, तीन सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन

ढाका में इंजीनियरिंग छात्रों का शाहबाग़ चौराहे पर जाम, तीन सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन

ढाका में इंजीनियरिंग छात्रों का शाहबाग़ चौराहे पर जाम, तीन सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन

author-image
IANS
New Update
Students Protest in Dhaka causes major traffic chaos and disruptions

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

ढाका, 27 अगस्त (आईएएनएस)। बांग्लादेश इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय समेत कई इंजीनियरिंग संस्थानों के छात्रों ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन राजधानी ढाका के शाहबाग़ चौराहे पर जाम लगाकर तीन सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

Advertisment

स्थानीय मीडिया के अनुसार, छात्र जब जुलूस निकालकर अंतरिम मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के आवास जमुना़ की ओर बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस, साउंड ग्रेनेड और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच झड़प भी हुई, जिसके बाद छात्रों को शाहबाग़ चौराहे की ओर लौटना पड़ा। प्रदर्शनकारी छात्रों ने सुबह से ही “मार्च टू ढाका” कार्यक्रम के तहत मुख्य सड़क को घेरकर यातायात पूरी तरह ठप कर दिया।

शाहबाग़ थाना प्रभारी (ओसी) खालिद मंसूर ने बताया कि छात्रों ने जुलूस निकालकर चौराहे को कब्जे में ले लिया था, जिसके चलते कई घंटे तक वाहनों की आवाजाही बाधित रही और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

प्रदर्शनकारी छात्रों की तीन मांगें हैं। इनमें डिप्लोमा इंजीनियरों को ‘इंजीनियर’ की उपाधि का इस्तेमाल न करने दिया जाए। डिप्लोमा इंजीनियरों को नौवें ग्रेड पर पदोन्नत न किया जाए और ग्रेजुएट इंजीनियरों को सीधे 10वें ग्रेड की नौकरियों में अवसर दिया जाए, ये मांगें शामिल हैं।

छात्रों ने मंगलवार को भी शाहबाग़ चौराहे पर पांच घंटे तक जाम लगाकर इन्हीं मांगों को उठाया था। एक छात्र नेता रिजवान ने बताया, “कल हमने तीन मांगें रखी थीं। लेकिन अंतरिम सरकार ने उन्हें नहीं माना, इसलिए आज हमने और कड़ा कदम उठाया है।”

उल्लेखनीय है कि यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के पिछले अगस्त में सत्ता संभालने के बाद से बांग्लादेश में लगातार विरोध आंदोलनों और अराजकता का माहौल बना हुआ है।

--आईएएनएस

डीएससी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment