बांग्लादेश में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हुई

बांग्लादेश में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हुई

बांग्लादेश में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हुई

author-image
IANS
New Update
Bangladesh earthquake death toll climbs to 10

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

ढाका, 22 नवंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश में शुक्रवार को आए 5.7 तीव्रता के भूकंप के बाद 10 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए। भूकंप से बड़े पैमाने पर दहशत फैल गई और इमारतों को नुकसान पहुंचा। लोकल मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

मरने वालों में ढाका के चार, नरसिंगडी के पांच और नारायणगंज के एक लोग शामिल हैं। द ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, ढाका में अरमानीटोला में एक बिल्डिंग की छत की रेलिंग गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

इसी तरह, नरसिंगडी में भूकंप के झटके से पांच लोगों की मौत की खबर है।

बांग्लादेश मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार सुबह 10:38 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई। विभाग ने इसका केंद्र नरसिंगडी के माधबडी में बताया और इसे मध्यम तीव्रता का भूकंप बताया।

ढाका, नरसिंगडी और गाजीपुर में 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज ने पुष्टि की है कि 10 घायल लोगों को डीएमसीएच और 10 दूसरे लोगों को शहीद ताजुद्दीन अहमद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

भूकंप के दौरान ढाका यूनिवर्सिटी के कई स्टूडेंट्स घबराहट में बिल्डिंग से कूदने के बाद बुरी तरह घायल हो गए, जिनमें से कुछ को हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा।

नरसिंगडी में 45 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज हुआ, जिनमें से तीन को गंभीर हालत में डीएमसीएच में भेजा गया, जबकि अन्य 10 का इलाज नरसिंगडी के 100 बेड वाले अस्पताल में किया गया।

गाजीपुर के श्रीपुर इलाके में भूकंप आने पर मल्टी-स्टोरी डेनिमेक्स गारमेंट फैक्ट्री से बाहर निकलते समय मची भगदड़ में 150 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए।

ढाका से मिली रिपोर्ट्स से पता चला है कि राजधानी की सभी इमारतों में छोटी-छोटी दरारें आ गई हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह अनुभव पहले कभी महसूस किए गए किसी भी झटके जैसा नहीं था। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिनमें उनके घरों में टूटी दीवारें, खराब फर्श और फर्नीचर बिखरे हुए दिख रहे थे।

--आईएएनएस

पीएसके

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment