यूनुस ने 'जुलाई घोषणा पत्र' किया जारी, 2024 के छात्र जन आंदोलन को संवैधानिक दर्जा देने का ऐलान

यूनुस ने 'जुलाई घोषणा पत्र' किया जारी, 2024 के छात्र जन आंदोलन को संवैधानिक दर्जा देने का ऐलान

यूनुस ने 'जुलाई घोषणा पत्र' किया जारी, 2024 के छात्र जन आंदोलन को संवैधानिक दर्जा देने का ऐलान

author-image
IANS
New Update
Dhaka: Professor Muhammad Yunus chairs Advisory Council meet

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

ढाका, 5 अगस्त (आईएएनएस)। बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने मंगलवार को संसद परिसर के साउथ प्लाजा में आयोजित जनसभा में ‘जुलाई घोषणा पत्र’ को सार्वजनिक किया। उन्होंने ऐलान किया कि इस घोषणा पत्र को संशोधित संविधान के एक परिशिष्ट के रूप में शामिल किया जाएगा और 2024 के छात्र-जन आंदोलन को देश के लोकतांत्रिक परिवर्तन का एक मूल आधार माना जाएगा।

Advertisment

यूनुस ने कहा कि छात्र-जन विद्रोह 2024 को पूर्ण राज्य और संवैधानिक मान्यता दी जाएगी और आगामी राष्ट्रीय चुनाव के बाद गठित सरकार द्वारा इसे संशोधित संविधान में शामिल किया जाएगा।

इस जनसभा में बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर, जमात-ए-इस्लामी के गोलाम परवार, नेशनलिस्ट सिटीजन पार्टी के नाहिद इस्लाम, गणोसंहती आंदोलन के जोनायद साकी, नागरिक ओरिको के महमूदुर रहमान मन्ना और गोनो अधिकार परिषद के नुरुल हक नूर सहित कई नेता शामिल हुए।

यूनुस ने कहा कि यह घोषणा पत्र बांग्लादेश की जनता की आकांक्षाओं को प्रस्तुत करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि जनता ने वर्तमान और भावी पीढ़ियों के अधिकारों की रक्षा के लिए एक पर्यावरणीय रूप से अनुकूल, जलवायु-संवेदनशील, सतत और समावेशी विकास योजना की अपेक्षा जताई है।

घोषणा पत्र पढ़ते हुए यूनुस ने कहा, बांग्लादेश की जनता यह अपेक्षा करती है कि 2024 का छात्र-जन आंदोलन संवैधानिक मान्यता पाएगा और जुलाई घोषणा पत्र को संशोधित संविधान की अनुसूची में शामिल किया जाएगा।

जुलाई घोषणा पत्र एक राजनीतिक घोषणापत्र है जो पिछले वर्ष अगस्त में अवामी लीग सरकार के पतन की पहली वर्षगांठ के अवसर पर जारी किया गया है। यह विचार सबसे पहले दिसंबर 2024 में छात्र विरोध आंदोलन के दौरान सामने आया था, जिसके बाद अंतरिम सरकार ने इसे जारी करने का निर्णय लिया।

हालांकि, इस कार्यक्रम का छात्र संगठनों ने बहिष्कार किया, जिनका नेतृत्व 2024 के जनांदोलन में महत्वपूर्ण था। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया और उनकी भूमिका को नजरअंदाज किया गया है।

नेशनल सिटीजन पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ संयोजक अब्दुल हन्नान मसूद ने सोशल मीडिया पर लिखा, इस सरकार ने जुलाई विद्रोह के 158 संयोजकों और सह-संयोजकों को आमंत्रित नहीं किया। अगर वे आंदोलन का नेतृत्व करने वालों को सम्मान नहीं दे सकते, तो मैं स्वयं जुलाई घोषणा पत्र कार्यक्रम का बहिष्कार करता हूं।

छात्र महासंघ के महासचिव सैकत आरिफ ने भी कहा कि उनके संगठन ने इस कार्यक्रम में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।

--आईएएनएस

डीएससी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment