/newsnation/media/media_files/thumbnails/202601053628239-916923.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
ढाका, 5 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश में आम चुनाव की तारीख अब नजदीक है। चुनावी सरगर्मी तेज हो चुकी है और सियासी गलियारे में हलचल भी साफ देखने को मिल रही है।
चुनावी तैयारियों के बीच पिछले साल में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख और पूर्व पीएम खालिदा जिया का निधन हो गया। इसके बाद अब बीएनपी ने घोषणा की है कि पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान अगले कुछ दिनों में अध्यक्ष का पद संभालेंगे।
बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने रविवार शाम सिलहट जिले में एक प्रोग्राम के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। फखरुल ने कहा कि पार्टी चेयरपर्सन और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की 30 दिसंबर, 2025 को मौत के बाद से बीएनपी के अध्यक्ष का पद खाली है। उनके बेटे तारिक यह पद संभालेंगे।
उन्होंने कहा कि बीएनपी सिलहट से अपना चुनावी अभियान फिर से शुरू करेगी। इस इलाके में पार्टी के कैंपेन करने की पुरानी परंपरा जारी रहेगी।
बांग्लादेशी अखबार द डेली स्टार ने बीएनपी नेता के हवाले से कहा, मीडिया ने चुनावों को लेकर चिंता जताई है, लेकिन बीएनपी उन डरों को साझा नहीं करती है। पार्टी ने लगातार चुनाव की मांग की है।
मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार की आलोचना करते हुए, पार्टी महासचिव फखरुल ने कहा, जब से अंतरिम सरकार बनी है, पिछले एक साल में भीड़ की हिंसा का कल्चर जड़ जमा चुका है, जिससे लोकतंत्र कमजोर हो रहा है।
बीएनपी नेता ने कहा कि भीड़ की हिंसा के इस भयानक कल्चर का मुकाबला मिलकर विरोध करके किया जा सकता है। यह सिर्फ एक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के जरिए लोकतांत्रिक सिस्टम को फिर से शुरू करके ही किया जा सकता है।
दूसरी ओर, द डेली स्टार से बात करते हुए, कम से कम एक दर्जन नेताओं ने कहा कि गठबंधन के साथियों के साथ शेयर की गई सीटों पर बागी या निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे बीएनपी नेता फरवरी 2026 के चुनावों के लिए सीट-शेयरिंग की व्यवस्था को कमजोर कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे लेकर बोगुरा-2 चुनाव क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया है। यहां गठबंधन के घटक दल नागोरिक ओइक्या के अध्यक्ष महमूदुर रहमान मन्ना ने आरोप लगाया कि बीएनपी के उम्मीदवार ने नामांकन प्रक्रिया के दौरान कई परेशानियां खड़ी कीं।
उन्होंने कहा, नामांकन दाखिल करने के दिन, न सिर्फ बीएनपी उम्मीदवार, बल्कि जिले के बीएनपी नेताओं और वकीलों के संगठनों के लगभग सभी नेताओं ने, ढाका से लाए गए वकीलों के साथ मिलकर, भीड़ बनाने और मेरे नॉमिनेशन का विरोध करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी।
ऐसा ही एक और मामला जेनेदाह-4 चुनाव क्षेत्र से आया, जहां गोनो ओधिकार परिषद के जनरल सेक्रेटरी पद से इस्तीफा देने के बाद बीएनपी में शामिल हुए राशिद खान ने पार्टी के बागी उम्मीदवार के समर्थकों पर धमकी देने और डराने का आरोप लगाया।
कम से कम नौ बीएनपी नेताओं को कथित तौर पर गठबंधन के घटक दलों को दी गई सीटों पर नॉमिनेशन पेपर जमा करने के लिए पार्टी से निकाल दिया गया। 12 फरवरी 2026 को होने वाले इस चुनाव से पहले, बीएनपी, एनसीपी, और जमात-ए-इस्लाम पार्टियों में आंतरिक कलह देखने को मिल रही है।
--आईएएनएस
केके/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us