बांग्लादेश: चुनाव से पहले बढ़ती राजनीतिक हिंसा पर बीएनपी ने जताई चिंता

बांग्लादेश: चुनाव से पहले बढ़ती राजनीतिक हिंसा पर बीएनपी ने जताई चिंता

बांग्लादेश: चुनाव से पहले बढ़ती राजनीतिक हिंसा पर बीएनपी ने जताई चिंता

author-image
IANS
New Update
Tarique Rahman Returns to Dhaka, Receives Warm Welcome

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

ढाका, 9 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने फरवरी में होने वाले आम चुनावों से पहले देश की कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर गंभीर चिंता जताई है। बीएनपी ने मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के तहत कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कामकाज की कड़ी आलोचना की है। स्थानीय मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

बांग्लादेशी समाचार एजेंसी यूएनबी के मुताबिक, बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने ठाकुरगांव जिले में अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “जिस तरह से राजनीतिक नेताओं, खासकर हमारी पार्टी के नेताओं की हत्या की जा रही है, वह बेहद चिंताजनक है।”

उन्होंने कहा, “हमने इन हत्याओं की कड़ी निंदा की है, लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। हमें उम्मीद है कि चुनाव के दौरान ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन जिम्मेदारी से काम करेगा।”

इस बीच, बीएनपी की युवा इकाई जुबो दल के एक सदस्य की गुरुवार देर रात जॉयपुरहाट जिले के पंचबीबी उपजिला में हमले में हत्या कर दी गई, जबकि उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के हवाले से स्थानीय मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मृतक की पहचान 31 वर्षीय यानुल हुसैन के रूप में हुई है, जो जुबो दल का सक्रिय कार्यकर्ता बताया जा रहा है। हमले में उसका 22 वर्षीय छोटा भाई अब्दुल मोमिन भी घायल हुआ है।

यह घटना 12 फरवरी को होने वाले चुनावों से पहले देशभर में बिगड़ती कानून-व्यवस्था और बढ़ती राजनीतिक हिंसा की पृष्ठभूमि में सामने आई है।

स्थानीय लोगों के हवाले से यूएनबी ने बताया कि दोनों भाइयों पर उनके प्रतिद्वंद्वियों ने हमला किया था। गंभीर रूप से घायल यानुल को महिपुर उपजिला स्वास्थ्य परिसर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि मोमिन का इलाज जारी है।

पंचबीबी थाना प्रभारी हाफिज रायहान ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

इससे पहले बुधवार रात ढाका में बीएनपी की स्वयंसेवी इकाई जातीयताबादी स्वेच्छासेबक दल के एक नेता की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

ढाका उत्तर इकाई के संयुक्त संयोजक अजीजुर रहमान मोसाब्बिर करवान बाजार इलाके में बशुंधरा सिटी शॉपिंग मॉल के पीछे एक चाय की दुकान पर पार्टी सहयोगी के साथ बैठे थे, तभी मोटरसाइकिलों पर सवार कई हमलावर आए, अंधाधुंध फायरिंग की और मौके से फरार हो गए।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment