ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री : इजरायल का फिलिस्तीन के लिए वीजा रद्द करना 'अनुचित'

ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री : इजरायल का फिलिस्तीन के लिए वीजा रद्द करना 'अनुचित'

ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री : इजरायल का फिलिस्तीन के लिए वीजा रद्द करना 'अनुचित'

author-image
IANS
New Update
Australian Foreign Minister says Israeli decision to revoke diplomatic visas to Palestine 'unjustified'

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

कैनबरा, 19 अगस्त (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने मंगलवार को कहा कि इजरायल ने फिलिस्तीनी अथॉरिटी (पीए) में ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधियों के वीज़ा रद्द कर दिए हैं, जो गलत फैसला है।

Advertisment

सोमवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने कहा कि उन्होंने फिलिस्तीनी प्रशासन में ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधियों के वीजा रद्द कर दिए हैं। उन्होंने कैनबरा में स्थित दूतावास को भी निर्देश दिया है कि वे इजरायल में प्रवेश के लिए आने वाले सभी आधिकारिक ऑस्ट्रेलियाई वीजा आवेदन अच्छी तरह जांचें।

मंगलवार सुबह प्रतिक्रिया देते हुए वोंग ने एक बयान में कहा कि ऑस्ट्रेलिया द्वारा फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने के बाद यह फैसला एक अनुचित प्रतिक्रिया है।

वोंग ने कहा, ऐसे समय में जब बातचीत और कूटनीति की पहले से ज्यादा जरूरत है, नेतन्याहू सरकार इजरायल को अकेला कर रही है और शांति तथा दो-राज्य समाधान के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को कमजोर कर रही है।

साआर ने कहा कि वीजा रद्द करने का फैसला प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ द्वारा अगस्त में की गई घोषणा के बाद लिया गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में फिलिस्तीन को औपचारिक रूप से मान्यता देगा।

उन्होंने सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई सरकार के उस फैसले का भी जिक्र किया, जिसमें दक्षिणपंथी इजरायली राजनेता सिमचा रोथमैन को उनके भाषण दौरे के कुछ दिन पहले ही देश में प्रवेश करने से रोक दिया गया था।

गृह मंत्री टोनी बर्क ने सोमवार को कहा कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार उन लोगों के प्रति कठोर रुख अपनाती है जो देश में विभाजन फैलाने के लिए प्रवेश करने की कोशिश करते हैं।

उन्होंने कहा, अगर आप नफरत और विभाजन का संदेश फैलाने के लिए ऑस्ट्रेलिया आ रहे हैं, तो हम आपको यहां नहीं चाहते।

बर्क ने कहा कि इस फैसले के कारण रोथमैन पर अगले तीन साल तक ऑस्ट्रेलिया आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

जून में ऑस्ट्रेलिया और चार अन्य देशों ने पश्चिमी तट पर फिलिस्तीनियों के खिलाफ बार-बार हिंसा भड़काने के आरोप में स्मोट्रिच और राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इटमार बेन-ग्वीर पर प्रतिबंध लगा दिए थे।

प्रधानमंत्री अल्बानीज़ ने घोषणा की कि ऑस्ट्रेलिया सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा में दो-राज्य समाधान के तहत फिलिस्तीनी प्राधिकरण की नई प्रतिबद्धताओं के बाद फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देगा। इस कदम की इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने निराशाजनक और शर्मनाक बताते हुए आलोचना की।

--आईएएनएस

एसएचके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment