कर्नाटक : 'महारानी ट्रॉफी केएससीए टी20' के लिए हुई नीलामी

कर्नाटक : 'महारानी ट्रॉफी केएससीए टी20' के लिए हुई नीलामी

कर्नाटक : 'महारानी ट्रॉफी केएससीए टी20' के लिए हुई नीलामी

author-image
IANS
New Update
Niki Prasad emerges as the top player in the auction for Maharani Trophy KSCA T20 sets stage for historic women’s league in Karnataka.

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बेंगलुरु, 29 जुलाई (आईएएनएस)। भारत में महिला क्रिकेट का लगातार विकास हो रहा है। विमेंस प्रीमियर लीग के बाद अब महिलाओं के लिए कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएसन भी लीग शुरू करने जा रहा है। महारानी ट्रॉफी केएससीए टी-20 के नाम से शुरू हो रही लीग के लिए बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मंगलवार को नीलामी आयोजित की गई।

Advertisment

लीग में शामिल हो रही पांच फ्रेंचाइजी बेंगलुरु ब्लास्टर्स, हुबली टाइगर्स, मंगलुरु ड्रैगन्स, मैसूर वॉरियर्स और शिवमोग्गा लायनेस हैं। 4 से 10 अगस्त तक होने वाले टूर्नामेंट के पहले संस्करण के लिए सभी टीमों के बीच नीलामी के दौरान कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखी।

प्रत्येक फ्रेंचाइजी ने 10 लाख रुपए की बोली के साथ, 16 सदस्यों की एक मजबूत टीम तैयार की। बेंगलुरु ब्लास्टर्स की निकी प्रसाद दिन की सबसे महंगी खिलाड़ी रही, जिन्हें 3.70 लाख रुपए मिले। उनके बाद शुभा सतीश को मैसूर वॉरियर्स ने 3.10 लाख रुपए में और मिथिला विनोद को शिवमोग्गा लायनेस ने 3.00 लाख रुपए में खरीदा।

बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने निकी प्रसाद को 3.70 लाख रुपए में खरीदकर अपनी टीम को मजबूत बनाया। उन्होंने अदिति राजेश (1.50 लाख रुपए) और कंदिकुप्पा काश्वी (1.55 लाख रुपए) को टीम में शामिल किया, जबकि चंदासी कृष्णमूर्ति (70,000 रुपए) और पुष्पा किरेसुर (40,000 रुपए) को टीम में शामिल किया।

हुबली टाइगर्स ने बीजी तेजस्वीनी पर भरोसा जताते हुए 1.50 लाख रुपए का निवेश किया और इसके तुरंत बाद अनुभवी भाविका रेड्डी (1.10 लाख रुपए) को भी टीम में शामिल किया। उन्होंने राजेश्वरी गायकवाड़, श्रेया चव्हाण और कृषिका रेड्डी जैसी अनुभवी खिलाड़ियों को भी 1-1 लाख रुपए में टीम में शामिल किया।

मंगलुरु ड्रैगन्स ने नीलामी की शानदार शुरुआत की और लियांका शेट्टी को 2.25 लाख रुपए में खरीदा, साथ ही प्रथ्योषा कुमार (1.80 लाख रुपए) और इंचारा सीयू (1.55 लाख रुपए) जैसे प्रभावशाली खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया। कर्णिका कार्तिक (1.25 लाख रुपए) और सलोनी पी. (85,000 रुपए) ने उनकी टीम को संतुलित किया।

मैसूर वॉरियर्स ने शुभा सतीश को 3.10 लाख रुपए में खरीदकर अपनी अलग पहचान बनाई, जो दिन की सबसे बड़ी खरीद में से एक थी। उन्होंने प्रकृति एनजी (1.20 लाख रुपए) और पूजा कुमारी एम (1.05 लाख रुपए) के साथ अपनी टीम को और मजबूत किया, साथ ही सहाना एस पवार (1.00 लाख रुपए) और रचिता हटवार (85,000 रुपए) जैसी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया।

शिवमोगा लायनेस ने मिथिला विनोद को 3.00 लाख रुपए में अपनी पसंदीदा टीम में शामिल करने के लिए कड़ी टक्कर दी। उन्होंने लावण्या चालाना (1.45 लाख रुपए), रोशिनी किरण (1.30 लाख रुपए) और सौम्या वर्मा (1.05 लाख रुपए) के साथ अपनी टीम को और मजबूत किया। श्रीनिथी पी. राय पर (80,000 रुपए) शीर्ष बोली लगी।

--आईएएनएस

पीएके/एससीएच

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment