अमेरिका के रोड आइलैंड में ब्राउन यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी, कम से कम दो लोगों की मौत; कई घायल

अमेरिका के रोड आइलैंड में ब्राउन यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी, कम से कम दो लोगों की मौत; कई घायल

अमेरिका के रोड आइलैंड में ब्राउन यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी, कम से कम दो लोगों की मौत; कई घायल

author-image
IANS
New Update
At least two killed in shooting at Brown University in US Rhode Island

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

न्यूयॉर्क, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के रोड आइलैंड के प्रोविडेंस में ब्राउन यूनिवर्सिटी में गोलीबारी की घटना सामने आई है। इस गोलीबारी में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर काफी दुख जताया।

Advertisment

वहीं इलाके के पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ब्राउन यूनिवर्सिटी के इलाके में कई लोगों को गोली लगी है। इसकी जांच चल रही है। कृपया सुरक्षित जगह पर रहें या अगली सूचना तक उस इलाके से दूर रहें।

मामला स्थानीय समयानुसार शनिवार शाम करीब 4:20 बजे का है, जब यूनिवर्सिटी के छात्रों को फोन पर एक मैसेज मिला जिसमें उन्हें कैंपस में एक शूटर के बारे में बताया गया था। यूनिवर्सिटी से मिले अलर्ट में उन्हें दरवाजे बंद करने, फोन साइलेंट करने और अगली सूचना तक छिपे रहने के लिए कहा गया था।

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इसमें उन्हें खुद को बचाने के लिए आखिरी उपाय के तौर पर भागने, छिपने या लड़ने के बारे में कहा गया। पुलिस ने कहा कि यह घटना कैंपस में एक एकेडमिक और रिसर्च क्षेत्र के पास हुई, और कानून प्रवर्तन अधिकारियों को मौके पर भेजा गया।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को भी इस घटना के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने घटना की सूचना मिलने की पुष्टि की और कहा कि एफबीआई मौके पर मौजूद है। ट्रूथ सोशल पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा, “मुझे रोड आइलैंड में ब्राउन यूनिवर्सिटी में हुई शूटिंग के बारे में जानकारी दी गई है। एफबीआई मौके पर है।”

अमेरिकी मीडिया सीएनएन के अनुसार प्रोविडेंस के डिप्टी पुलिस चीफ टिमोथी ओहारा ने एक सीसीटीवी फुटेज भी रिलीज किया है। जांच टीम को संदेह है कि फुटेज में दिख रहा शख्स ही शूटर है, क्योंकि वह बारस और होली बिल्डिंग से निकल रहा था।

ओहारा ने वीडियो के बारे में कहा, हमें लगता है कि यह संदिग्ध उस इलाके से निकलकर होप स्ट्रीट पर चलकर वॉटरमैन पर दाईं ओर मुड़ रहा है। उसने गहरे रंग के कपड़े पहने होंगे। आप उसका चेहरा नहीं देख पाएंगे।

फायरिंग में घायल हुए नौ लोगों को रोड आइलैंड हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हॉस्पिटल ने अमेरिकी मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि छह मरीजों की हालत गंभीर लेकिन स्थिर है, जबकि एक की हालत नाजुक है। दो मरीजों की हालत स्टेबल है।

अमेरिकी मीडिया ने दावा किया है कि यह फायरिंग तब हुई जब ब्राउन यूनिवर्सिटी के एक क्लासरूम में प्रिंसिपल्स ऑफ इकोनॉमिक्स का फाइनल एग्जाम रिव्यू सेशन चल रहा था।

—आईएएनएस

केके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment