थिएटर्स में खाने-पीने की वस्तुओं के दामों पर निखिल सिद्धार्थ ने जताई नाराजगी, की खास अपील

थिएटर्स में खाने-पीने की वस्तुओं के दामों पर निखिल सिद्धार्थ ने जताई नाराजगी, की खास अपील

थिएटर्स में खाने-पीने की वस्तुओं के दामों पर निखिल सिद्धार्थ ने जताई नाराजगी, की खास अपील

author-image
IANS
New Update
At least allow us to take our water bottles into theatres, says actor Nikhil Siddhartha  (Picture Credit: Nikhil Siddhartha X)

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चेन्नई, 20 जुलाई (आईएएनएस)। तेलुगू सिनेमा के उभरते सितारे निखिल सिद्धार्थ ने थिएटर्स में खाने-पीने की वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों पर हैरानी जताते हुए प्रशासन से अपील की है कि वह दर्शकों को थिएटर में कम से कम पानी की बोतल ले जाने की इजाजत दें।

Advertisment

निखिल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर अपनी बात रखते हुए लिखा, “टिकटों की ऊंची कीमतों पर अंकुश लगाना चाहिए। लेकिन, उससे भी बड़ी समस्या थिएटर्स में पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक्स की बेहिसाब कीमतें हैं। हाल ही में मैंने एक फिल्म देखी और हैरान रह गया कि मैंने स्नैक्स पर फिल्म के टिकट से ज्यादा खर्च किए।

उन्होंने आगे कहा, मैं डिस्ट्रीब्यूटर्स से अनुरोध करता हूं कि इस समस्या को हल करें ताकि ज्यादा दर्शक बड़े पर्दे पर फिल्मों का आनंद ले सकें। कम से कम हमें अपनी पानी की बोतल थिएटर में ले जाने की अनुमति दी जाए।”

निखिल की यह अपील दर्शकों की उस चिंता को दिखाती है जो देशभर में थिएटर्स में महंगे खाने-पीने की चीजों को लेकर है। उनकी यह मांग सिनेमा अनुभव को अधिक सुलभ बनाने की दिशा में एक कदम है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो निखिल जल्द ही निर्देशक भरत कृष्णमाचारी की बहुप्रतीक्षित पैन-इंडिया पीरियड फिल्म ‘स्वयंभू’ में नजर आएंगे। यह फिल्म साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जिसमें निखिल के साथ अभिनेत्री संयुक्ता और नभा नटेश मुख्य भूमिकाओं में हैं।

फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि शूटिंग पूरी हो चुकी है और एक शानदार टीजर तैयार किया जा रहा है, जो दर्शकों को इस भव्य फिल्म की झलक दिखाएगा।

‘स्वयंभू’ एक पीरियड-एक्शन फिल्म है, जिसमें निखिल एक योद्धा की भूमिका में हैं। हाल ही में रिलीज पोस्टर में निखिल को युद्ध के मैदान में तलवार लिए और संयुक्ता को धनुष-बाण के साथ दिखाया गया है; पृष्ठभूमि में ‘सेंगोल’ दिखाई देता है, जो शक्ति और धर्मनिष्ठ शासन का प्रतीक है।

फिल्म का संगीत रवि बसरूर ने तैयार किया है, सिनेमैटोग्राफी केके सेंथिल कुमार ने और एडिटिंग तम्मीराजू ने की है।

--आईएएनएस

एमटी/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment