यूनियनडेल, 23 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रवासी समुदाय को संबोधित करते हुए विश्व मंच पर भारत की आत्मविश्वास से भरी, उभरती शक्ति के रूप में एक नई छवि पेश की। उन्होंने इस दौरान देश को एक आर्थिक और तकनीकी महाशक्ति में बदलने के लिए अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।
अमेरिका के 40 राज्यों से लगभग 15,000 लोग प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए न्यूयॉर्क के उपनगरीय क्षेत्र नासाऊ कोलिजियम में इक्ट्ठा हुए थे। उनमें गजब का उत्साह था और वे मोदी, मोदी व भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में प्रवेश के समय हुए जोरदार स्वागत पर एक्स पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, न्यूयॉर्क में भारतीय प्रवासियों की गर्मजोशी और ऊर्जा अद्वितीय है।
अपने एक घंटे के भाषण के दौरान, पीएम मोदी ने - शनिवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ हुई बैठक, अमेरिका-भारत संबंधों, विश्व में भारत की भूमिका से लेकर भारतीय चुनावों में उनकी जीत जैसे तमाम अहम बिंदुओं को छुआ।
प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया में भारत की नई प्रतिष्ठा के बारे में कहा, आज जब भारत वैश्विक मंच पर बोलता है, तो दुनिया सुनती है। उन्होंने भारत की महत्वाकांक्षाओं की तुलना दूसरे देशों से करते हुए कहा, हम दुनिया में अपना प्रभुत्व नहीं चाहते। हम दुनिया की समृद्धि में मदद करना चाहते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया भर में संकटग्रस्त देशों को राहत पहुंचाता है। उन्होंने कोविड टीकों का हवाला दिया जो देश ने दुनिया भर में भेजे। उन्होंने कहा, आज का भारत, दुनिया में उत्प्रेरक एजेंट के रूप में उभर रहा है, और इसका प्रभाव हर क्षेत्र में दिखाई देगा।
प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि वैश्विक शांति प्रक्रिया को गति देने में भारत की भूमिका अहम होगी। उन्होंने कहा, कुछ समय पहले जब मैंने कहा था, यह युद्ध का युग नहीं है, तो इसकी गंभीरता को सभी मित्रों ने समझा था।
बता दें यह बात पिछले दिनों पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कही थी। उन्होंने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की अपील की थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में मास्को और कीव दोनों देशों का दौरा किया था।
भारत की प्रगति के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले भारत सेल फोन का आयातक था, लेकिन अब एक निर्यातक है, और जब तक दुनिया में अधिकतम डिवाइस भारत में निर्मित चिप्स पर काम नहीं करेंगे, तब तक यह नहीं रुकेगा।
पीएम मोदी ने कहा, यह छोटी सी चिप कुछ ऐसी होगी जो विकसित भारत की उड़ान को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी, और यह मोदी की गारंटी है।
पीएम मोदी का यह भाषण दुनिया के लिए संदेश था कि विकास की राह पर निकल चुका भारत अब रुकने के लिए तैयार नहीं है।
--आईएएनएस
एमके
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.