हिंदी सिनेमा की तीन 'गोल्डन गर्ल्स' ने साझा किए खास पल, खाने का उठाया लुत्फ

हिंदी सिनेमा की तीन 'गोल्डन गर्ल्स' ने साझा किए खास पल, खाने का उठाया लुत्फ

हिंदी सिनेमा की तीन 'गोल्डन गर्ल्स' ने साझा किए खास पल, खाने का उठाया लुत्फ

author-image
IANS
New Update
Asha Parekh shares ‘cherished moments’ with Helen, Waheeda Rehman

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 31 जुलाई (आईएएनएस)। हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा आशा पारेख ने हेलेन और वहीदा रहमान के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की।

Advertisment

बता दें कि तीनों अपनी गहरी दोस्ती के लिए जानी जाती हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में तीनों गोल्डन गर्ल्स एक रेस्टोरेंट में बैठकर साथ में खाने का आनंद लेती हुई नजर आ रही हैं। यह तस्वीर उनकी खास दोस्ती और साथ बिताए गए समय की खूबसूरत यादों को दर्शाती है।

इस तस्वीर के साथ आशा पारेख ने लिखा, जब हम मिले… प्यारे लोगों के साथ बिताए यादगार पल।

आशा पारेख ने 1959 में फिल्म दिल देकर देखो से बतौर लीड एक्ट्रेस अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद वह कई सुपरहिट फिल्मों जैसे तीसरी मंजिल, लव इन टोक्यो, कारवां, उधार का सिंदूर, मैं तुलसी तेरे आंगन की, आन मिलो सजना, और मेरा गांव मेरा देश में नजर आईं।

उनको आखिरी बार 1995 की फिल्म आंदोलन में देखा गया था। इस फिल्म में संजय दत्त, गोविंदा, ममता कुलकर्णी और सोमी अली मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म के बाद उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया।

वहीं, 87 वर्षीय वहीदा रहमान ने अपना करियर 1955 में तेलुगू फिल्म रोजुलु मारायी से शुरू किया था। उन्होंने कई क्लासिक फिल्मों में काम किया है, जिनमें प्यासा, गाइड, नील कमल, रेशमा और शेरा, खामोशी, कागज के फूल, चौदहवीं का चांद, और साहिब बीबी और गुलाम समेत कई फिल्में शामिल हैं। वह हाल ही में 2021 की एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में दिखाई दीं, जिसमें नए कलाकार भी थे।

वहीदा को अब से पहले 2021 में मंजरी माकीजानी के निर्देशन में बनी फिल्म स्केटर गर्ल में देखा गया। यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में थीं।

वहीं, हेलेन की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उनकी लोकप्रिय फिल्मों में हावड़ा ब्रिज, दिल अपना और प्रीत पराई, वो कौन थी?, कारवां, उपासना, राम बलराम और शोले शामिल हैं। उन्होंने अपनी आखिरी भूमिका 2012 की फिल्म हीरोइन में निभाई थी।

पिछले साल जून में ये तीनों अभिनेत्रियां श्रीनगर घूमने भी गई थीं, जहां उन्होंने एक हाउसबोट पर क्लिक की गई फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था।

--आईएएनएस

पीके/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment