अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ने कबक यानो को माउंट एल्ब्रुस फतह करने पर दी बधाई

अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ने कबक यानो को माउंट एल्ब्रुस फतह करने पर दी बधाई

अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ने कबक यानो को माउंट एल्ब्रुस फतह करने पर दी बधाई

author-image
IANS
New Update
Arunachal Pradesh Governor hails Kabak Yano for scaling Mt Elbrus, highest peak in Russia, Europe

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

ईटानगर, 17 अगस्त (आईएएनएस)। अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल के.टी. परनाइक (सेवानिवृत्त) ने रविवार को पर्वतारोही कबक यानो को रूस और यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने के लिए बधाई दी।

Advertisment

राजभवन के एक अधिकारी ने बताया कि यानो ने 16 अगस्त को सुबह 5.20 बजे (रूसी समयानुसार) इस शिखर पर सफलतापूर्वक कदम रखा। राज्यपाल ने यानो को सेवन समिट्स चैलेंज के लिए रवाना किया था। उन्होंने उनके साहस और संकल्प पर गर्व व्यक्त करते हुए विश्वास जताया था कि वह इस मिशन को सफलतापूर्वक पूरा करेंगी।

लेफ्टिनेंट जनरल परनाइक (सेवानिवृत्त) ने कहा कि यह असाधारण उपलब्धि अरुणाचल की सच्ची भावना को दर्शाती है और विशेषकर युवतियों के लिए साहस और धैर्य के साथ चुनौतियों को अपनाने की प्रेरणा बनेगी।

अधिकारी ने बताया कि कॉकस पर्वत श्रृंखला (दक्षिण-पश्चिम रूस, जॉर्जिया सीमा के पास) में स्थित माउंट एल्ब्रुस 18,510 फीट ऊंचा एक सुप्त ज्वालामुखी है। यह यूरोप का सबसे ऊंचा पर्वत और यूरेशिया का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी है तथा विश्व की 10 सबसे प्रमुख चोटियों में गिना जाता है। एल्ब्रुस की चढ़ाई सेवन समिट्स चैलेंज की एक महत्वपूर्ण कड़ी मानी जाती है, जिसमें हर महाद्वीप की सबसे ऊंची पर्वत चोटी पर चढ़ाई शामिल है।

इससे पहले, 26 वर्षीय कबक यानो ने 4 अगस्त को अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी और सेवन समिट्स में से एक, माउंट किलिमंजारो (5,895 मीटर) पर भी सफलतापूर्वक चढ़ाई की थी।

कबक यानो का जन्म 5 सितंबर 1999 को अरुणाचल प्रदेश में हुआ। उन्होंने 21 मई 2024 को विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह कर इतिहास रच दिया था। वह अरुणाचल प्रदेश की पांचवीं महिला पर्वतारोही और न्याशी समुदाय की पहली महिला बनीं, जिन्होंने एवरेस्ट पर विजय हासिल की।

--आईएएनएस

डीएससी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment