Advertisment

अरशद वारसी ने बताया, उन्हें किस तरह के किरदार निभाने में मजा आता है

अरशद वारसी ने बताया, उन्हें किस तरह के किरदार निभाने में मजा आता है

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

मुंबई, 20 अक्टूबर (आईएएनएस) बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी फिल्म जगत को कई मजेदार फिल्में दे चुके हैं। अपनी आगामी फिल्म बंदा सिंह चौधरी के रिलीज की तैयारी में जुटे अभिनेता ने बताया कि उन्हें किन किरदारों से खास लगाव है!

अरशद वारसी ने आगामी प्रोजेक्ट बंदा सिंह चौधरी के बारे में बताया कि बंदा सिंह चौधरी एक काल्पनिक कहानी है, जो उस समय की है जब भारत के पंजाब की धरती ने कई सामाजिक और राजनीतिक उथल-पुथल देखी थी।

कहानी बताती है कि कैसे (अरशद का किरदार) अपने परिवार और अपने लोगों के लिए आतंकवादियों से लड़ने को तैयार हो जाता है।

अभिनेता ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि किसी भी किरदार की बारीकियां उस भूमिका को रोमांचक बनाती हैं और अभिनेता को अपना प्रदर्शन सुधारने में मदद करती है।

उन्होंने आईएएनएस से कहा ‘मुझे लगता है कि एक किरदार के अलग अलग शेड्स एक्टर को निखरने संवरने का मौका देते हैं। विभिन्न रंग में रंगे किरदार निभाने का मजा ही कुछ अलग है।

जॉली एलएलबी अभिनेता ने आगे बताया कि इस फिल्म में कहानी और किरदार सब कुछ वैसा ही है। यह हल्की-फुल्की शुरुआत है, जिसमें रोमांस है, परिवार है और इसे (कैरेक्टर) आप उठते हुए देखते हैं। जिसकी दुनिया अचानक बदल जाती है। इस कहानी में ऐसा है।

उन्होंने आगे कहा रिश्ता वही है, थोड़ी समस्या है, लेकिन हां एक अभिनेता के लिए इस तरह की भूमिका को निभाना एक अद्भुत बात है। हां अगर आप वन डाइमेंशनल कैरेक्टर निभा रहे हैं, वो एक ही ढर्रे पर चल रहा है तो वो मजा नहीं देता।

वारसी के मुताबिक, इसके इतर एक ही किरदार में मौजूद अलग-अलग शेड्स आपको निखरने का मौका देते हैं। आपके पास चीजें होती हैं, परिस्थितियां बदलती हैं, कहानी बदलती है और कहानी के साथ आपकी भावनाएं बदलती हैं, यह सब करना मजेदार है।

वारसी ने आगे कहा मुझे लगता है कि दर्शकों की इस फिल्म पर प्रतिक्रिया देखना भी मजेदार होगा।‘ बंदा सिंह चौधरी अरबाज खान, मनीष मिश्रा और अभिषेक सक्सेना द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

--आईएएनएस

एमटी/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment