‘बड़े दिन हुए’ रिलीज, अरमान मलिक बोले- 'यह मेरे लिए बेहद खास'

‘बड़े दिन हुए’ रिलीज, अरमान मलिक बोले- 'यह मेरे लिए बेहद खास'

‘बड़े दिन हुए’ रिलीज, अरमान मलिक बोले- 'यह मेरे लिए बेहद खास'

author-image
IANS
New Update
Mumbai: Celebrities Spotted At the Mumbai Airport

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 22 जुलाई (आईएएनएस)। सिंगर अरमान मलिक ने अपने 30वें जन्मदिन पर फैंस को एक खास तोहफा दिया है। उनकी नई फिल्म लव इन वियतनाम का गाना बड़े दिन हुए रिलीज हो चुका है, जिसमें शांतनु माहेश्वरी और अवनीत कौर मुख्य भूमिका में हैं। यह गाना सच्चे और सादगी भरे प्यार को दिखाता है।

Advertisment

अरमान ने गाने के बारे में कहा, “बड़े दिन हुए एक सुकून देने वाला गाना है, जिसे मेरे भाई अमाल मलिक ने खूबसूरती से बनाया है। यह गाना उस मासूम और सादगी भरे प्यार की कहानी है, जो दो लोगों को जोड़ता है।”

उन्होंने बताया कि यह गाना उनके लिए खास है, क्योंकि लंबे समय बाद उन्हें अपने भाई अमाल के साथ काम करने का मौका मिला।

बड़े दिन हुए को वियतनाम के खूबसूरत लोकेशन्स पर फिल्माया गया है। गाने के बोल रश्मि विराग ने लिखे हैं और इसे अमाल मलिक ने कंपोज किया है। डीआरजे रिकॉर्ड्स ने इसका निर्माण किया है।

अमाल मलिक ने कहा, “रोमांस एक खूबसूरत एहसास है और इसे इस गाने में सही तरीके से पेश करना जरूरी था। मैं और अरमान लंबे समय बाद साथ आए। हम ऐसा गाना लाना चाहते थे, जो सच्चे प्यार को खास अंदाज में पेश करे।”

लव इन वियतनाम एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म है, जो तुर्की की मशहूर किताब मैडोना इन ए फर कोट पर आधारित है। राहत शाह काजमी के निर्देशन में बन रही फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज, ब्लू लोटस क्रिएटिव्स, इनोवेशन्स इंडिया, राहत काजमी फिल्म स्टूडियोज एंड प्रोडक्शन्स, जेबैश एंटरटेनमेंट, तारिक खान प्रोडक्शन्स और मैंगो ट्री एंटरटेनमेंट ने किया है।

यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में शांतनु माहेश्वरी, अवनीत कौर और वियतनामी अभिनेत्री अहम भूमिकाओं में हैं।

अरमान मलिक कई भारतीय भाषाओं में गायकी के लिए मशहूर हैं। उन्होंने 4 साल की उम्र में गाना शुरू किया और साल 2006 में सारेगामापा लिटिल चैंप्स में हिस्सा लिया। 2007 में उन्होंने तारे जमीन पर के गाने बम बम बोले से बॉलीवुड में डेब्यू किया। वह वॉर्नर म्यूजिक इंडिया के साथ ऑलवेज म्यूजिक ग्लोबल नामक रिकॉर्ड लेबल भी चलाते हैं।

--आईएएनएस

एमटी/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment