अर्जुन दास को पसंद आया ‘हरी हर वीरा मल्लू’ का ट्रेलर, की पवन कल्याण की तारीफ

अर्जुन दास को पसंद आया ‘हरी हर वीरा मल्लू’ का ट्रेलर, की पवन कल्याण की तारीफ

अर्जुन दास को पसंद आया ‘हरी हर वीरा मल्लू’ का ट्रेलर, की पवन कल्याण की तारीफ

author-image
IANS
New Update
Arjun Das tells Pawan Kalyan: This one is for you sir!

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चेन्नई, 3 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता पवन कल्याण स्टारर अपकमिंग पीरियड फिल्म ‘हरी हर वीरा मल्लू’ के ट्रेलर के लिए तमिल एक्टर अर्जुन दास ने आवाज दी है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने ट्रेलर की न केवल तारीफ की बल्कि पवन कल्याण को भी शानदार बताया।

अभिनेता ने पवन कल्याण और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “जब पवन कल्याण सर ने मुझे अपनी फिल्म के ट्रेलर के लिए आवाज देने को कहा, तो मैंने बिना सवाल किए हां कह दिया। यह आपके लिए है, सर! ‘हरी हर वीरा मल्लू’ की टीम को शुभकामनाएं।”

ट्रेलर की शुरुआत एक प्रभावशाली आवाज से होती है, जो कहती है, “एक ऐसा समय जब हिंदू बने रहने की कीमत चुकानी पड़े... एक ऐसा समय जब भारत की संस्कृति और परंपरा एक जुल्मी बादशाह के पांव तले रौंदी जा रही थी। ऐसे समय में स्वयं प्रकृति की कोख से जन्म लेता है एक सच्चा वीर!”

ट्रेलर में दिखाया गया है कि गोलकोंडा से दिल्ली जा रहे एक व्यक्ति को मारने की साजिश रची जाती है। इसमें बॉबी देओल औरंगजेब की भूमिका में हैं, जो कहते हैं, “कुदरत का निज़म है - या तख्त, या ताबूत?”

वहीं, पवन कल्याण एक दमदार डायलॉग बोलते हैं, “आज तक तुमने शेर को भेड़-बकरी खाते देखा होगा, आज एक बब्बर शेर उनका शिकार करेगा।”

ट्रेलर में निधि अग्रवाल का किरदार पंचमी कैद में दिखता है, जो वीरा (पवन कल्याण) से मदद मांगती है।

निर्देशक ज्योति कृष्णा ने फिल्म के बारे में हिंट देते हुए समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया था कि यह 16वीं सदी की कहानी है, जो मुगल शासन के दौरान घटी एक छोटी सी घटना पर आधारित है। यह फिल्म आंशिक रूप से काल्पनिक और आंशिक रूप से ऐतिहासिक घटना पर बनी है। पवन कल्याण इसमें रॉबिनहुड जैसे कैरेक्टर में हैं। फिल्म की शूटिंग 200 दिनों में पूरी हुई।

हरी हर वीरा मल्लू पार्ट 1: स्वॉर्ड वर्सेज स्पिरिट 24 जुलाई को रिलीज होगी।

फिल्म में पवन कल्याण के साथ सत्यराज, थलाइवासल विजय, रघु बाबू, सुब्बाराजू और सुनील जैसे एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं।

--आईएएनएस

एमटी/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment