'तन्वी द ग्रेट' सिर्फ फिल्म नहीं, एक अनुभव है : अनिल कपूर

'तन्वी द ग्रेट' सिर्फ फिल्म नहीं, एक अनुभव है : अनिल कपूर

'तन्वी द ग्रेट' सिर्फ फिल्म नहीं, एक अनुभव है : अनिल कपूर

author-image
IANS
New Update
Anil Kapoor says the love received by 'Tanvi The Great' is a testament to the power of storytelling

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 21 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता अनिल कपूर ने इसे कहानी कहने की ताकत का एक बेहतरीन उदाहरण बताया है।

Advertisment

अनिल कपूर ने कहा कि तन्वी द ग्रेट सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि ऐसा अनुभव है, जो दिल को छू जाता है। इसमें दिल, उम्मीद और इंसानियत का ऐसा संगम है, जो पर्दे पर खूबसूरती से दिखाया गया है।

उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, जो प्यार इस फिल्म को मिल रहा है, वो दिखाता है कि एक अच्छी कहानी लोगों को न सिर्फ भावुक करती है, बल्कि उनके भीतर सबकुछ बदल भी देती है। अनुपम, तुमने इस फिल्म में पूरी जान लगा दी है और ये हर सीन में नजर आता है।

अनिल कपूर ने इस फिल्म में डेब्यू कर रही अभिनेत्री शुभांगी दत्त की भी खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा, शुभांगी, आपने तन्वी के किरदार को बहुत ईमानदारी, ताकत और खूबसूरती से निभाया है। आपका डेब्यू वाकई कमाल का है।

अनुपम खेर के निर्देशन की सराहना करते हुए अनिल ने आगे लिखा, तन्वी की कहानी सिनेमाघरों में एक-एक दर्शक के दिल को छू रही है। अगर आपने अब तक ये फिल्म नहीं देखी है, तो टिकट बुक करें और इसे जरूर देखें। ये एक खास अनुभव है।

हाल ही में अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें शुभांगी दत्त और सह-लेखक अंकुर सुमन एक स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद दर्शकों से बातचीत करते दिखे थे।

इस वीडियो के साथ अनुपम खेर ने लिखा, रोना हमेशा दुख की वजह से नहीं आता। कभी-कभी अच्छी चीज देखकर भी इंसान रो पड़ता है। यही हुआ जब हम फिल्म देखने के बाद दर्शकों से मिले। वहां लोग भावुक हो गए थे, लेकिन खुशी और उम्मीद से।

उन्होंने बताया कि उस स्क्रीनिंग में कुछ ऑटिस्टिक बच्चे भी मौजूद थे। इस दौरान एक मां भावुक हो गई। वह अपने ऑटिस्टिक बच्चे को लेकर आई थीं, उन्हें इस फिल्म में अपने बच्चे के लिए उम्मीद नजर आई।

तन्वी द ग्रेट 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

--आईएएनएस

पीके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment