मुंबई, 1 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनिल कपूर को एयर इंडिया के स्टाफ ने सफर के दौरान एक प्यारा सा नोट दिया, जिससे अभिनेता का सफर और भी यादगार बन गया।
अभिनेता ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो शेयर की। इस फोटो में वह फ्लाइट के केबिन क्रू के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, इस तस्वीर के नीचे एक और तस्वीर है, जिसमें अनिल कपूर एक नोट को पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। यह वही नोट है, जो उन्हें फ्लाइट स्टाफ की ओर से मिला है।
नोट में लिखा है, प्रिय बॉलीवुड के नायक... आज आपको हमारे साथ फ्लाइट में पाकर बहुत अच्छा लगा। आपका सफर, काम और सिनेमा में योगदान बहुत ही सराहनीय है। हम आपको हमेशा सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं देते हैं। हमेशा झक्कास बने रहिए।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनिल कपूर इन दिनों सुरेश त्रिवेणी की आने वाली एक्शन ड्रामा फिल्म सूबेदार को लेकर चर्चा में हैं। वह इस फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में राधिका मदान मुख्य अभिनेत्री के रूप में नजर आएंगी।
यह फिल्म भारत के ग्रामीण क्षेत्रों पर आधारित है। इसमें अनिल कपूर सूबेदार अर्जुन मौर्य का किरदार निभा रहे हैं, जो सेना से रिटायर होने के बाद आम जिंदगी जीते हैं। इस दौरान उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
बता दें कि अनिल कपूर ने 68वें जन्मदिन पर फिल्म सूबेदार से अपना पहला लुक जारी किया था।
सूबेदार का निर्माण विक्रम मल्होत्रा, अनिल कपूर और सुरेश त्रिवेणी के साथ मिलकर कर रहे हैं। यह फिल्म अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले तैयार की जा रही है।
--आईएएनएस
पीके/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.