अमृता खानविलकर को पहला महाराष्ट्र स्टेट फिल्म अवॉर्ड मिला, बोलीं- 'मैं इसे कभी नहीं भूल पाऊंगी'

अमृता खानविलकर को पहला महाराष्ट्र स्टेट फिल्म अवॉर्ड मिला, बोलीं- 'मैं इसे कभी नहीं भूल पाऊंगी'

अमृता खानविलकर को पहला महाराष्ट्र स्टेट फिल्म अवॉर्ड मिला, बोलीं- 'मैं इसे कभी नहीं भूल पाऊंगी'

author-image
IANS
New Update
Amruta Khanvilkar is chuffed on receiving her first Maharashtra State Film Award

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। अमृता खानविलकर मराठी और हिंदी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री हैं।

Advertisment

उन्हें हाल ही में महाराष्ट्र स्टेट फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। 60-61वें महाराष्ट्र स्टेट फिल्म अवॉर्ड का कार्यक्रम हाल ही में हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस को फिल्म चंद्रमुखी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया।

एक्ट्रेस अभी भारत में नहीं हैं, लेकिन उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा, आज का दिन मेरे लिए खास है क्योंकि महाराष्ट्र राज्य ने मुझे नई पहचान दी है। हमने चंद्रमुखी में एक टीम की तरह काम किया और डायरेक्टर से लेकर स्पॉट बॉय तक, हमारी कड़ी मेहनत रंग लाई। दर्शकों ने इसे जो प्यार दिया, वो आज भी दिखता है।

अमृता ने कहा, एक एक्ट्रेस के रूप में मुझे जो नई पहचान मिली है चंद्रमुखी के लिए, उसके लिए मैं महाराष्ट्र राज्य की शुक्रगुजार हूं। इस पल को मैं कभी नहीं भुला पाऊंगी, ये मेरा पहला स्टेट अवॉर्ड है। यह पुरस्कार मुझे मेरे काम को नई ऊर्जा से और भी गुणवत्तापूर्वक करने के लिए प्रेरित करेगा।

अमृता ने जूरी और महाराष्ट्र स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स की टीम को दिल से धन्यवाद कहा। चंद्रमुखी फिल्म में अमृता के साथ आदिनाथ कोठारे लीड रोल में हैं। इस फिल्म को प्रसाद ओक ने डायरेक्ट किया है।

महाराष्ट्र स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स राज्य सरकार देती है, जो मराठी भाषा की फिल्म और कलाकारों को मिलते हैं। इनकी शुरुआत 1963 में हुई थी। महाराष्ट्र स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स सांस्कृतिक कार्य विभाग, महाराष्ट्र सरकार से गठित एक स्वतंत्र जूरी तय करती है।

एक स्पेशल जूरी भी होती है, जो सिनेमा पर अच्छे लेख लिखने वालों को भी सम्मानित करती है। इस अवॉर्ड का उद्देश्य सिनेमा में कलात्मक उत्कृष्टता को बढ़ावा देना तथा फिल्म निर्माताओं, तकनीशियनों और निर्माताओं को प्रोत्साहित करना है।

–आईएएनस

जेपी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment