'अंदाज 2' के गाने 'हम जैसे जी रहे हैं' पर बोले अमित मिश्रा, 'ऐसा लगा पुराने सुनहरे दौर में लौट आया हूं'

'अंदाज 2' के गाने 'हम जैसे जी रहे हैं' पर बोले अमित मिश्रा, 'ऐसा लगा पुराने सुनहरे दौर में लौट आया हूं'

'अंदाज 2' के गाने 'हम जैसे जी रहे हैं' पर बोले अमित मिश्रा, 'ऐसा लगा पुराने सुनहरे दौर में लौट आया हूं'

author-image
IANS
New Update
Amit Mishra says working on ‘Andaaz 2’ was akin to stepping into golden era of romantic cinema

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड के जाने-माने प्लेबैक सिंगर अमित मिश्रा, जो बुल्लेया, मनमा इमोशन जागे, अल्लाह दुहाई है, और गलती से मिस्टेक जैसे सुपरहिट गानों के लिए पहचाने जाते हैं, ने अब सुनील दर्शन की आने वाली रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म अंदाज 2 के गाने हम जैसे जी रहे हैं में अपनी आवाज दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस गाने में रोमांटिक सिनेमा के सुनहरे दौर में कदम रखने जैसा महसूस हुआ।

Advertisment

हाल ही में रिलीज हुए इस गाने ने श्रोताओं के दिल को छू लिया है और इसे सोशल मीडिया पर काफी सराहना मिल रही है।

अमित मिश्रा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा है कि इस गाने पर काम करना उनके लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं था।

उन्होंने कहा, मुझे सुनील दर्शन की म्यूजिकल सोच का हिस्सा बनना बहुत खास लगा। हम जैसे जी रहे हैं सिर्फ एक गाना नहीं है, यह दो दशक पुराने बॉलीवुड संगीत की आत्मा को वापस लाता है। चूंकि यह एक म्यूजिकल फिल्म है, मुझे पता था कि मेरा गाना फिल्म की कहानी में अहम भूमिका निभाएगा और यही फिल्म की खासियतों में से एक होगा। इस प्रोजेक्ट पर काम करना ऐसा लगा जैसे मैं रोमांटिक सिनेमा के सुनहरे दौर में कदम रख रहा हूं, लेकिन आज की भावनात्मक सच्चाई के साथ।

अमित ने आगे कहा, हम जैसे जी रहे हैं गाने पर शानदार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। गाने को दर्शकों ने जितना प्यार दिया है, उससे दिल बहुत खुश हो गया है। सुनील दर्शन जी के साथ काम करना मेरे लिए हमेशा सम्मान की बात रही है। जब मैंने इंडस्ट्री में शुरुआत की थी, तब सबसे पहले उन्होंने ही मुझ पर भरोसा किया था। गाने को पहले ही दिन से ट्रेंड होते देखना और इतना सारा प्यार मिलना मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है।

बता दें कि फिल्म अंदाज 2 साल 2003 की लोकप्रिय फिल्म अंदाज का सीक्वल है। इसे सुनील दर्शन ने खुद लिखा, प्रोड्यूस किया और डायरेक्ट भी किया है। फिल्म प्यार, जुदाई और दूसरे मौके जैसे इमोशनल पहलुओं पर आधारित है।

--आईएएनएस

पीके/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment