अल्काराज की कभी हार न मानने वाली मानसिकता सच्चे चैंपियन की पहचान : सचिन तेंदुलकर

अल्काराज की कभी हार न मानने वाली मानसिकता सच्चे चैंपियन की पहचान : सचिन तेंदुलकर

अल्काराज की कभी हार न मानने वाली मानसिकता सच्चे चैंपियन की पहचान : सचिन तेंदुलकर

author-image
IANS
New Update
Alcaraz’s never-give-up mindset is the hallmark of a true champion: Sachin Tendulkar (Credit: Wimbledon/X)

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

लंदन, 12 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लैंड पर इस समय पूरी दुनिया की नजर है। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के साथ-साथ, वहां विंबलडन भी जारी है। विंबलडन का आनंद लेने के लिए तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स टेनिस कोर्ट पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी कार्लोस अल्काराज और टेलर फ्रिट्ज के बीच खेला गया सेमीफाइनल मैच देखा।

मैच के बाद सचिन ने जियोहॉटस्टार से बात करते हुए कहा, मैं जॉन मैकेनरो का प्रशंसक रहा हूं। मुझे याद है, मेरे सभी दोस्त ब्योर्न बोर्ग का समर्थन करते थे, लेकिन किसी वजह से, मैं हमेशा मैकेनरो का समर्थन करता था। मैं उनकी तरह हेडबैंड भी पहनता था, इस उम्मीद में कि जब मैं अपने दोस्तों के साथ रहूंगा तो लोग मुझे मैकेनरो कहेंगे।

उन्होंने कहा कि बाद के वर्षों में मुझे रोजर फेडरर ने बहुत प्रभावित किया। राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच का खेल भी मुझे बहुत अच्छा लगता है। लेकिन, किसी न किसी वजह से फेडरर मुझे ज्यादा प्रभावित करते हैं।

सचिन तेंदुलकर और रोजर फेडरर के बीच दोस्ती चर्चित रही है।

तेंदुलकर ने कहा, मौजूदा खिलाड़ियों में, कार्लोस अल्काराज मुझे प्रभावित करते हैं। उनकी ऊर्जा अद्भुत है। मुझे उनके पैरों में स्फूर्ति, उनका रवैया और फ्रेंच ओपन में दिखाई गई मानसिक दृढ़ता बहुत पसंद है। कभी हार न मानने वाली मानसिकता एक सच्चे चैंपियन की पहचान होती है। सभी टेनिस खिलाड़ी चैंपियन नहीं बनते, लेकिन वे जिस तैयारी और कड़ी मेहनत से गुजरते हैं। उसके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है।

कार्लोस अल्काराज ने सेमीफाइनल में टेलर फ्रिट्ज को हराकर विंबलडन 2025 के फाइनल में जगह बनाई। अल्काराज ने 6-4, 5-7, 6-3, 7-6 (6) से जीत हासिल की।

वहीं, भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन सचिन तेंदुलकर ने मैच शुरू होने से पहले पांच मिनट तक ऐतिहासिक घंटी बजाई। उसी दिन, मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) संग्रहालय में कलाकार स्टुअर्ट पियर्सन राइट द्वारा बनाए गए उनके चित्र का अनावरण किया गया।

--आईएएनएस

पीएके/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment