अकुम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स का मुनाफा चौथी तिमाही में करीब 33 प्रतिशत गिरा, आय भी घटी

अकुम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स का मुनाफा चौथी तिमाही में करीब 33 प्रतिशत गिरा, आय भी घटी

author-image
IANS
New Update
Akums’ profit falls nearly 33 pc sequentially in Q4, income dips too

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 27 मई (आईएएनएस)। अकुम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स ने मंगलवार को वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर 32.89 प्रतिशत गिरकर 27.58 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि दिसंबर तिमाही में 41.16 करोड़ रुपए था।

हालांकि, कंपनी सालाना आधार पर घाटे से मुनाफे में आई है। वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही में कंपनी को 57.86 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी की ऑपरेशंस से आय कम होकर 328 करोड़ रुपए हो गई है। इसमें दिसंबर तिमाही के 337 करोड़ रुपए के मुकाबले 2.6 प्रतिशत की कमी आई है।

सालाना आधार पर कंपनी की ऑपरेशंस से आय में 9.14 प्रतिशत की बढ़त हुई है। वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही में यह आंकड़ा 298 करोड़ रुपए था।

वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय कम होकर 360 करोड़ रुपए हो गई है। इसमें दिसंबर तिमाही के 371 करोड़ रुपए के मुकाबले 2.9 प्रतिशत की कमी आई है।

सालाना आधार पर कंपनी की कुल आय में 10.76 प्रतिशत की बढ़त हुई है। वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही में यह आंकड़ा 325 करोड़ रुपए था।

वित्त वर्ष 25 की मार्च तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 323 करोड़ रुपए रहा है, जो दिसंबर तिमाही के 316 करोड़ रुपए के मुकाबले 2.2 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, इसमें सालाना आधार पर 13.17 प्रतिशत की कमी देखी गई है। वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही में यह 372 करोड़ रुपए था।

पूरे वित्त वर्ष 25 के लिए कंपनी का मुनाफा 161 करोड़ रुपए रहा है, जबकि वित्त वर्ष 24 में कंपनी को 165 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। हालांकि, इस दौरान कंपनी की कुल आय 1,538 करोड़ रुपए से 6.6 प्रतिशत कम होकर 1,435 करोड़ रुपए हो गई है।

--आईएएनएस

एबीएस/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment