New Update
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
आकाश दीप की बल्लेबाजी से प्रभावित संजय बांगर, जमकर की तारीफ
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
लंदन, 3 अगस्त (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय बांगर ने तेज गेंदबाज आकाश दीप की सहज बल्लेबाजी को जमकर सराहा है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में जारी पांचवें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में मेहमान टीम को मजबूती दी।
आकाश दीप ने 12 चौकों की मदद से 66 रनों की यादगार पारी खेली और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रन जुटाए। इस जोड़ी ने न सिर्फ भारतीय पारी को संभाला, बल्कि आने वाले बल्लेबाजों के लिए शानदार मंच भी तैयार किया।
संजय बांगर ने जियो हॉटस्टार पर कहा, आकाश दीप ने बेथेल के खिलाफ पहले ही ओवर में अपने मौके भुनाए, लेकिन उसके बाद, बहुत सोच-समझकर खेले। उन्होंने एक असली बल्लेबाज की तरह खेला। वह बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं, और ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में भारत को फॉलोऑन से बचाने वाले खिलाड़ी वही थे। उन्होंने बहुत हिम्मत दिखाई और शॉर्ट गेंदों से नहीं डरे।
उन्होंने कहा, जब फील्ड आगे थी, तो उन्होंने मौके का भरपूर फायदा उठाया। जब फील्ड पीछे थी, तो संभलकर खेलते हुए विकेटों के बीच शानदार रनिंग की। यशस्वी जायसवाल का भी उस साझेदारी में योगदान बेहद अहम रहा। उन्होंने सुनिश्चित किया कि आकाश दीप अपने जोन में बने रहें और दोनों ने मिलकर मजबूत साझेदारी की।
भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 224 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 247 रन बनाकर मामूली बढ़त हासिल की।
भारत की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 118 रन बनाए, जबकि आकाश दीप के अलावा रवींद्र जडेजा और वाशिंगनट सुंदर ने अर्धशतक जमाए, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 396 रन बनाते हुए इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का टारगेट दिया।
इसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 50 रन बना लिए। मोहम्मद सिराज भारत को पहली सफलता दिला चुके हैं। इंग्लैंड को यहां से जीत के लिए 324 रन की दरकार है।
--आईएएनएस
आरएसजी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.