Advertisment

काजोल के साथ फिल्‍म 'इश्क' के 27 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं अजय देवगन

काजोल के साथ फिल्‍म 'इश्क' के 27 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं अजय देवगन

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

मुंबई, 28 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेता अजय देवगन ने अपनी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म इश्क की रिलीज के 27 साल पूरे कर लिए हैं। अपनी यह खुशी उन्‍होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की।

अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर, सिंघम अभिनेता ने एक दिल छू लेने वाली पोस्ट साझा की, जिसमें फिल्‍म की उनकी को-स्‍टार काजोल के साथ उनकी तस्‍वीर भी है। एक तस्‍वीर हाल ही की है वहीं दूसरी तस्‍वीर पुरानी है।

पोस्ट शेयर करते हुए अजय ने कैप्शन में लिखा, फिल्‍म इश्क ने अपने 27 साल पूरे कर लिए है।

पोस्ट में पहली तस्वीर फिल्म की है, जब‍कि शेयर की गई दूसरी तस्‍वीर कपल की हाल ही की है। जिसमें दोनों को ब्‍लैक कलर के आउटफिट में देखा जा सकता है।

वहीं फैंंस ने फिल्म के यादगार सींस और फिल्‍म में दाेनों की शानदार केमिस्ट्री को याद करते हुए देवगन की पोस्ट पर खूब प्यार बरसाया।

एक यूजर ने लिखा, “यह फिल्म बहुत खास है। इसे देखना बचपन की यादें ताजा करने जैसा लगता है।”

एक अन्य ने टिप्पणी की, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि इस फिल्म को 27 साल हो गए हैं।

वहीं तीसरे ने कहा, अब तक की सर्वश्रेष्ठ फिल्म।

इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित, इश्क में आमिर खान और जूही चावला के साथ-साथ दलीप ताहिल, सदाशिव अमरापुरकर, जॉनी लीवर और मोहन जोशी भी मुख्य भूमिकाओं में थे।

1997 में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही, इसके गाने नींद चुराई मेरी और इसके कॉमेडी सीन आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह रखते हैं।

28 नवंबर, 1997 को रिलीज हुई इश्क उस समय हिट रही। वहीं यह उस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई। इस रोमांटिक कॉमेडी को 2007 में कन्नड़ में स्नेहाना प्रीतिना के नाम से बनाया गया था।

इस बीच अजय देवगन और आमिर खान ने हाल ही में अपनी हिट रोमांटिक कॉमेडी के सीक्वल की संभावना की ओर इशारा करते हुए फिर से सहयोग करने की उत्सुकता व्यक्त की। वह दोनों तेरा यार हूं मैं के मुहूर्त लॉन्च पर एक साथ नजर आए।

इश्क की शूटिंग के दौरान अपने समय को याद करते हुए अजय ने कहा, मैं बस उन्हें बता रहा था कि हमने इश्क के सेट पर बहुत मजा किया; हमें एक और करना चाहिए। आमिर ने सहमति जताते हुए कहा, हमें ऐसा करना चाहिए, यार।

--आईएएनएस

एमकेएस/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment