लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया एक स्पिनर के साथ उतरेगी या दो : ऋषभ पंत ने दिया जवाब
एशियाई कप के बाद भारतीय महिला टीम का अगला लक्ष्य फीफा विश्व कप क्वालीफिकेशन : क्रिस्पिन छेत्री
नामीबिया की संसद में बोले PM मोदी- भारत के लोग आपके स्वतंत्रता संग्राम में नामीबिया के साथ गर्व से खड़े रहे
पीकेएल सीजन 12 की शुरुआत 29 अगस्त से, 12 टीमें लेंगी हिस्सा
जिस तरह क्रिकेट में तेजस्वी यादव 'सुपर हिट' रहे, उसी तरह विपक्ष के 'बिहार बंद' आह्वान : जीतन राम मांझी
वानिंदु हसरंगा बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर
सभी सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिलेगा 'मोदी किट' : बंदी संजय कुमार
निर्माताओं से अपने किरदार को थोड़ा और आगे बढ़ाने की गुजारिश करती थी : संविका
ओडिशा दौरे पर राहुल गांधी विस्थापित आदिवासी परिवारों, किसानों से करेंगे मुलाकात : श्रीकांत जेना

'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज डेट आई सामने, अजय देवगन ने शेयर किया पोस्टर

'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज डेट आई सामने, अजय देवगन ने शेयर किया पोस्टर

'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज डेट आई सामने, अजय देवगन ने शेयर किया पोस्टर

author-image
IANS
New Update
Ajay Devgn announces release date for ‘Son of Sardaar 2’

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 19 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपनी सुपहिट फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट का ऐलान किया, जिसका आधिकारिक नाम द रिटर्न ऑफ द सरदार रखा गया है।

अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया, जिसमें वह पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं। उन्होंने पोस्टर के साथ लिखा, द रिटर्न ऑफ द सरदार अब 25 जुलाई को नजदीकी सिनेमाघरों में।

इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग सरदार इज बैक और सन ऑफ सरदार 2 लिखा।

कॉमेडी फिल्म द रिटर्न ऑफ द सरदार 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि यह फिल्म 2012 की हिट सन ऑफ सरदार का सीक्वल है। इसमें अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर भी खास भूमिका में नजर आएंगी।

फिल्म को जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और टी-सीरीज ने मिलकर बनाया है। फिल्म में एक्शन, कॉमेडी और भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा।

हाल ही में मृणाल ठाकुर ने भी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह हाथ में एक क्लैपबोर्ड पकड़ती नजर आई, जिसमें सन ऑफ सरदार 2 लिखा था।

अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, सीन 49, शॉट 5, टेक वन, एक्शन!

साल 2012 में रिलीज हुई सन ऑफ सरदार में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थीं। उस फिल्म में अजय देवगन ने जस्सी और संजय दत्त ने बिल्लू का किरदार निभाया था। सीक्वल में संजय दत्त एक बार फिर डॉन के किरदार में लौटेंगे। वहीं, इसमें पहले विजय राज के लिए लिखा गया किरदार अब संजय मिश्रा निभाते दिखेंगे।

विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी यह नई फिल्म करीब 12 साल बाद आ रही है।

सन ऑफ सरदार 2 की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी से होगी।

मैडॉक फिल्म्स की परम सुंदरी 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म एक ऐसे कपल की कहानी है, जो उत्तर और दक्षिण भारत से है। फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और इसे दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है।

--आईएएनएस

पीके/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment