इंडोनेशिया के दक्षिण सुलावेसी में विमान लापता, तलाश अभियान जारी

इंडोनेशिया के दक्षिण सुलावेसी में विमान लापता, तलाश अभियान जारी

इंडोनेशिया के दक्षिण सुलावेसी में विमान लापता, तलाश अभियान जारी

author-image
IANS
New Update
Aircraft loses contact in Indonesia's South Sulawesi, search underway

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

जकार्ता, 17 जनवरी (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के दक्षिण सुलावेसी प्रांत में योग्याकर्ता से माकासर जा रहा एक एटीआर 400 विमान शनिवार को उड़ान के दौरान रडार के संपर्क से बाहर हो गया। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना मारोस रीजेंसी के आसपास हुई।

Advertisment

इंडोनेशिया एयर ट्रांसपोर्ट द्वारा संचालित यह विमान माकासर के सुल्तान हसनुद्दीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाला था। बताया गया है कि दोपहर करीब 1:17 बजे (स्थानीय समय) मारोस क्षेत्र के ऊपर उड़ान भरते समय विमान से संपर्क टूट गया।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, माकासर स्थित इंडोनेशिया की खोज और बचाव एजेंसी (बसरनास) ने बताया कि एयर नेविगेशन सेवा प्रदाता एयरनैव इंडोनेशिया से समन्वय (कोऑर्डिनेट) मिलने के बाद संदिग्ध स्थान पर खोज दल रवाना कर दिए गए हैं।

बसरनास माकासर कार्यालय के ऑपरेशंस प्रमुख आंडी सुल्तान ने कहा, “एयरनैव से मिले कोऑर्डिनेट के आधार पर हमारी टीमें मारोस रीजेंसी के लियांग-लियांग क्षेत्र की ओर रवाना हो चुकी हैं।”

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार विमान योग्याकर्ता से उड़ान भरकर माकासर की ओर जा रहा था, तभी उससे संपर्क टूट गया। यह जानकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी के हवाले से दी गई है।

इस संयुक्त खोज और बचाव अभियान में तीन टीमें और लगभग 25 कर्मियों को तैनात किया गया है।

एक अलग बयान में, मारोस के पुलिस प्रमुख डगलस महेंद्रजया ने स्थानीय मीडिया को बताया कि पुलिस भी क्षेत्र में विमान से संपर्क टूटने की सूचना की पुष्टि कर रही है। उन्होंने कहा, “हां, यह जानकारी सही है, लेकिन हम अभी इसकी पुष्टि की प्रक्रिया में हैं।”

गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल सितंबर में इंडोनेशिया के सेंट्रल पापुआ प्रांत में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई थी।

स्थानीय खोज और बचाव कार्यालय के प्रमुख आई वायन सुयात्ना ने बताया था कि विमान का मलबा मिमिका रीजेंसी की एक गहरी घाटी में मिला था। मृतकों के शवों को रीजेंसी की राजधानी तिमिका के एक अस्पताल में पहुंचाया गया था।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment