नई दिल्ली, 4 जुलाई (आईएएनएस)। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने पुरुष राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 13 जुलाई है। कुछ दिन पहले ही एआईएफएफ ने पूर्व मुख्य कोच मनोलो मार्केज को हटाया था। मार्केज के कार्यकाल में भारत फीफा रैंकिंग में 127वें स्थान पर खिसक गया था।
एआईएफएफ ने अपने बयान में कहा, सीनियर पुरुष राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच एआईएफएफ महासचिव को रिपोर्ट करेगा और अनुबंध की अवधि के दौरान टीम द्वारा भाग लिए जाने वाले सभी मैचों और प्रतियोगिताओं में टीम के प्रदर्शन के लिए जवाबदेह होगा।
एआईएफएफ की कार्यकारी समिति ने बुधवार की बैठक में इस निर्णय को मंजूरी दी।
एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर में भारत टीम की शुरुआत खराब रही। पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ ड्रॉ खेलने वाली भारतीय टीम को हांगकांग के खिलाफ 0-1 हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद एआईएफएफ की चिंता बढ़ गई।
एआईएफएफ ने अपने बयान में कहा, राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच की प्राथमिक भूमिका फीफा और एएफसी की प्रतियोगिताओं और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं सहित राष्ट्रीय टीम द्वारा खेले जाने वाले विभिन्न मैचों और प्रतियोगिताओं के लिए वरिष्ठ पुरुष राष्ट्रीय टीम का चयन, निगरानी और तैयारी करना है, जिसका प्राथमिक उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि राष्ट्रीय टीम अधिक से अधिक मैचों और प्रतियोगिताओं में जीत हासिल करे।
पिछले मुख्य कोच इगोर स्टिमैक द्वारा 2024 में पद छोड़ने के बाद स्पेन के मनोलो मार्केज को मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। उनकी कोचिंग में भारतीय टीम आठ मैच खेली, जिसमें केवल एक में जीत मिली। यह जीत दोस्ताना मैच में मालदीव के खिलाफ 3-0 से मिली थी।
मार्केज पहली बार 2020-21 इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) सीजन से पहले हैदराबाद एफसी के कोच के रूप में भारत आए। उनकी कोचिंग में टीम ने 2022 का आईएसएल खिताब जीता था। अपने 3 साल के कार्यकाल में हैदराबाद को 74 मैचों में मार्केज ने 37 में जीत दिलाई थी, जबकि 21 मैच ड्रॉ रहे थे। इसके बाद वह एफसी गोवा के कोच बने और और इस टीम को भी सुपर कप में जीत दिलाई।
गोवा के मुख्य कोच के रूप में उनके कार्यकाल में उन्हें दोहरे प्रबंधक के रूप में देखा गया, जिसमें राष्ट्रीय टीम और आईएसएल दोनों पक्षों के साथ मुख्य कोच की भूमिकाएं निभाईं। मार्केज के नेतृत्व में 62 मैचों में, एफसी गोवा ने 38 मैच जीते, जबकि 12 मैच गंवाए, अन्य मैच ड्रॉ रहे।
--आईएएनएस
पीएके/जीकेटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.