Advertisment

'बेबी जॉन' की रिलीज से पहले वरुण, एटली ने लालबागचा राजा के किए दर्शन

'बेबी जॉन' की रिलीज से पहले वरुण, एटली ने लालबागचा राजा के किए दर्शन

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

मुंबई, 10 सितंबर (आईएएनएस)। अपनी आगामी फिल्म बेबी जॉन की रिलीज की तैयारी में जुटे अभिनेता वरुण धवन और एटली ने लालबागचा राजा के दर्शन किए।

वरुण ने इंस्टाग्राम पर इसकी कई तस्वीरें साझा की।

पहली तस्वीर में अभिनेता और फिल्म निर्माता भगवान गणेश की मूर्ति के सामने खड़े नजर आ रहे हैं।

वहीं वरुण हाथ जोड़े खड़े नजर आ रहे हैं और आखिरी तस्वीर में वह मोदक के साथ पोज दे रहे हैं।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, गणपति बप्पा मोरया। हर साल हमें आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद बप्पा।

जून में यह घोषणा की गई थी कि वरुण की आगामी एक्शन फिल्म बेबी जॉन, जो एटली द्वारा निर्मित है, क्रिसमस के अवसर पर 25 दिसंबर, 2024 को रिलीज होगी।

कलीस द्वारा निर्देशित यह फिल्म पहले 31 मई को रिलीज होने वाली थी।

बेहतरीन दृश्यों और भरपूर एक्शन से भरी होने के कारण फिल्म की रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी गई।

अभिनेता ने फिल्म का एक नया पोस्टर साझा किया था, जिसमें उन्हें कई लोगों से घिरा देखा जा सकता है।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, इस साल क्रिसमस और भी मजेदार हो जाएगा। 25 दिसंबर को बेबी जॉन की रिलीज के लिए तैयार हो जाइए।

इस फ़िल्म से अभिनेत्री कीर्ति सुरेश हिंदी फ़िल्मों में डेब्यू कर रही हैं और इसमें वामिका गब्बी भी हैं, जो सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू कर रही हैं।

इस एक्शन एंटरटेनमेंट फिल्म में जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।

फिल्म का संगीत एस थमन ने दिया है।

जियो स्टूडियोज ने एटली और सिने1 स्टूडियोज के साथ मिलकर बेबी जॉन तैयार किया है।

एप्पल स्टूडियोज और सिने1 स्टूडियोज प्रोडक्शन के तहत बनी इस फिल्म का निर्माण मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे ने किया है।

--आईएएनएस

एकेएस/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment