गुवाहाटी, 23 अगस्त (आईएएनएस)। असम के उदलगुरी जिले में एक सप्ताह तक चले अग्निवीर भर्ती अभियान में 25 हजार युवाओं ने भाग लिया। यह जानकारी भारतीय सेना के अधिकारियों ने शुक्रवार को दी।
सेना के एक आधिकारिक बयान के अनुसार जूनियर कमीशन अधिकारियों के लिए भी भर्ती अभियान चलाया गया। इसमें सात पूर्वोत्तर राज्यों के उम्मीदवार शामिल हुए।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि यह अभियान 16 से 23 अगस्त तक उदलगुरी के उपेंद्रनाथ ब्रह्मा फुटबॉल स्टेडियम में चलाया गया। इसमें लिखित परीक्षा में करीब 25 हजार उम्मीदवार शामिल हुए। इनमें से 2,500 को चयनित किया गया।
भारतीय सेना की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि चयन प्रक्रिया कठोर थी। इसमें शारीरिक फिटनेस और चिकित्सा परीक्षण सहित कई परीक्षण शामिल थे।
अधिकारी ने कहा कि चयनित उम्मीदवारों को भारतीय सेना के गौरवशाली सदस्य के रूप में अपनी यात्रा शुरू करने के लिए संबंधित प्रशिक्षण केंद्रों में भेजा जाएगा।
--आईएएनएस
सीबीटी/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.