अफगानिस्तान: फरयाब में कोर्ट की बिल्डिंग में हुआ धमाका, हादसे के वक्त तालिबानी अधिकारी थे मौजूद

अफगानिस्तान: फरयाब में कोर्ट की बिल्डिंग में हुआ धमाका, हादसे के वक्त तालिबानी अधिकारी थे मौजूद

अफगानिस्तान: फरयाब में कोर्ट की बिल्डिंग में हुआ धमाका, हादसे के वक्त तालिबानी अधिकारी थे मौजूद

author-image
IANS
New Update
Afghanistan, 7 killed, explosions, hitting public mini-buses,Afghan capital,

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)। फरयाब प्रांत में गुरुवार को कोर्ट की बिल्डिंग में धमाके के बाद उत्तरी अफगानिस्तान में सुरक्षा को लेकर नई चिंताएं पैदा हो गईं। धमाके के बाद इमरजेंसी रेस्पॉन्डर्स घटनास्थल पर पहुंच गए। धमाके से कितनी जनहानि हुई, इसे लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Advertisment

यह धमाका गुरुवार को फरयाब में कोर्ट ऑफ अपील बिल्डिंग में हुआ। जिस दौरान यह धमाका हुआ, तालिबान के अधिकारी बिल्डिंग के अंदर मौजूद थे और एक सुरक्षा बैठक में हिस्सा ले रहे थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस धमाके का टारगेट यह बैठक थी।

अफगानिस्तान की न्यूज एजेंसी खामा प्रेस ने बताया कि कुछ सूत्रों ने दावा किया कि धमाका रॉकेट हमले की वजह से हुआ, जबकि दूसरों ने कहा कि यह एक प्लांटेड माइन धमाका था। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि कई मरे हुए और घायल लोगों को हॉस्पिटल ले जाया गया।

हालांकि, मरने वालों की सही संख्या अभी तक जारी नहीं की गई है। न तो अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है और न ही तालिबान के अधिकारियों की तरफ से घटना या उसके बाद के बारे में किसी भी तरह का आधिकारिक बयान जारी किया गया है।

स्थानीय अधिकारी ने बताया कि पिछले साल अक्टूबर 2025 में अफगानिस्तान के परवान प्रांत में शाम की नमाज के दौरान एक मस्जिद के अंदर हैंड ग्रेनेड फटने से नौ लोग घायल हो गए थे।

न्यूज एजेंसी खामा प्रेस ने बताया कि यह धमाका 19 अक्टूबर 2025 को शिनवारी जिले में शाम की नमाज के दौरान हुआ था। घटना में घायल सभी नौ लोगों को फिर आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। गवाहों के मुताबिक, ग्रेनेड गिराने वाला आदमी तालिबान का सदस्य था और धमाके में उसे भी चोटें आई थीं।

अधिकारियों ने संदिग्ध की पहचान या वह मस्जिद में हथियार क्यों ले जा रहा था, इस बारे में और कोई जानकारी नहीं दी थी। इस घटना से एक हफ्ते पहले बामियान प्रांत में हथियारबंद लोगों ने नमाज के दौरान नमाजियों पर गोलियां चलाईं थीं।

--आईएएनएस

केके/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment