काबुल, 8 जुलाई (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के वारदक प्रांत में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 43 किलोग्राम अवैध अफीम टाइप मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यह जानकारी प्रांतीय नारकोटिक्स नियंत्रण पुलिस निदेशक हाजी सईद जान ने मंगलवार को दी।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्कर उत्तरी बल्ख प्रांत से इन मादक पदार्थों को पश्चिमी फराह प्रांत ले जाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन, वारदक की राजधानी मैदान शर में पुलिस ने समय रहते उन्हें रोक लिया और भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त कर लिए।
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायपालिका को सौंपा जाएगा।
उधर, उत्तरी अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में हशीश की अवैध खेती को खत्म करने के लिए पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता एहसानुल्ला कमगर ने बताया कि यह अभियान वर्दोज और दरायम जिलों से शुरू किया गया है और तब तक जारी रहेगा, जब तक पूरे जिले को हशीश और पोस्ते की फसल से मुक्त नहीं कर दिया जाता।
उन्होंने कहा कि अफगान अंतरिम सरकार के निर्देश के अनुसार, पुलिस न केवल अवैध फसलों की खेती, बल्कि ड्रग्स के प्रसंस्करण और तस्करी पर भी कड़ी निगरानी रखेगी।
इससे पहले 5 जुलाई को तखार प्रांत में तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने तरल गैस के एक टैंकर से 1,500 किलोग्राम अफीम बरामद की और एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
इसके अलावा, इसी प्रांत में पुलिस ने कुल 7.5 टन अवैध मादक पदार्थों (अफीम और हेरोइन सहित) बरामद किए।
पिछले सप्ताह उत्तरी बघलान प्रांत में भी इसी तरह की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अफीम की एक बड़ी खेप बरामद की और चार लोगों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुल-ए-खुमरी और जुलगा जिलों में की गई, जहां से 61 किलोग्राम अफीम जब्त की गई।
इसके अलावा, 2 जुलाई को पश्चिमी निमरोज प्रांत में पुलिस ने 6 किलोग्राम हेरोइन और 36 किलोग्राम अफीम जब्त की और एक कथित तस्कर को हिरासत में लिया।
--आईएएनएस
डीएससी/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.