अफगान पुलिस ने हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा किया जब्त

अफगान पुलिस ने हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा किया जब्त

अफगान पुलिस ने हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा किया जब्त

author-image
IANS
New Update
Afghan police confiscate weapons, ammunition cache, arrest suspects

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

काबुल, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने बुधवार को दावा किया कि आतंकवाद का सामान जुटा रहे संदिग्धों समेत भारी मात्रा में गोला बारूद का जखीरा जब्त किया है। आतंकवाद विरोधी पुलिस ने पूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में ये जब्ती की।

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के बयान के हवाले से बताया कि दो रॉकेट लॉन्चर, 15 हैंड ग्रेनेड, 1,100 राउंड पीके मशीन-गन, अलग-अलग तरह के गोला-बारूद के दो बक्से, 24 रॉकेट राउंड और 24 रॉकेट प्रोपेलेंट चार्ज बरामद किए गए। जब्ती जाजी मैदान जिले में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान की गई ।

इस सिलसिले में तीन संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया गया है।

वहीं, मंगलवार को एक अलग ऑपरेशन में, पुलिस ने पक्तिका प्रांत में अतिरिक्त हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। ये बरामदगी अवैध हथियारों पर रोक लगाने के चल रहे प्रयासों के तहत की गई।

पिछले चार सालों में, अफगान अधिकारियों ने युद्धग्रस्त देश में सुरक्षा और स्थिरता बढ़ाने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान में हजारों हथियार और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद जब्त किया है।

30 नवंबर को, अफगानिस्तान के उरुजगान प्रांत में हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया था, और तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया था।

प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता बिलाल उरुजगानी के अनुसार, हथियार रिहायशी इलाके के एक घर में छिपाकर रखे गए थे। इस जखीरे में कई तरह के गोला-बारूद, हैंड ग्रेनेड, रॉकेट के खोखे, गोलियां और अन्य हथियार शामिल थे।

वहीं, 16 नवंबर को दक्षिणी अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में पुलिस ने हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा जब्त कर एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया था।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, जब्त की गई चीजों में छह कलाश्निकोव राइफल, तीन हैंड ग्रेनेड, एक मोर्टार लॉन्चर, एक एम16 असॉल्ट राइफल, एक शॉटगन, साथ ही सैकड़ों गोलियां, कारतूस और अवैध रूप से रखे गए अन्य सैन्य उपकरण शामिल थे।

गोला-बारूद हेलमंद के गेरेश्क जिले में बरामद किया गया, जहां पुलिस ने इस मामले में शामिल होने के संदेह में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया था।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment