अफगान विदेश मंत्री अगले सप्ताह भारत यात्रा पर, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

अफगान विदेश मंत्री अगले सप्ताह भारत यात्रा पर, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

अफगान विदेश मंत्री अगले सप्ताह भारत यात्रा पर, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

author-image
IANS
New Update
Dubai: Foreign Secretary Vikram Misri meets Acting Foreign Minister of Afghanistan Mawlawi Amir Khan Muttaqi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को पुष्टि की कि अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी 9 से 16 अक्टूबर तक आधिकारिक दौरे पर भारत आएंगे।

Advertisment

नई दिल्ली में मीडिया ब्रीफिंग के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की समिति ने मुत्ताकी की भारत यात्रा के लिए छूट प्रदान की है।

उन्होंने कहा, आप सभी ने देखा होगा कि अफगान विदेश मंत्री की 9 से 16 अक्टूबर तक नई दिल्ली यात्रा के लिए किस प्रकार की छूट दी गई है। यह जानकारी सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध है। हम इस संबंध में आपको आगे अपडेट देते रहेंगे।

मुत्ताकी अपने दौरे के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात कर सकते हैं।

इससे पहले आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, मुत्ताकी कुछ सप्ताह पहले भारत आना चाहते थे, लेकिन उन्हें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से यात्रा छूट नहीं मिल पाई थी।

यह दौरा पिछले कई महीनों से नई दिल्ली और तालिबान सरकार के बीच चल रही कूटनीतिक गतिविधियों का हिस्सा है, जिसमें इस साल जनवरी में विदेश सचिव विक्रम मिश्र की मुत्ताकी से बैठक भी शामिल थी।

पिछले कुछ महीनों में काबुल के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने नई दिल्ली का दौरा किया है, जिसमें अफगानिस्तान के चिकित्सा और खाद्य विभाग के उपमंत्री हम्दुल्ला जाहीद भी शामिल हैं, जो पिछले महीने फार्मास्यूटिकल्स और हेल्थकेयर पर आयोजित 11वें अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में भाग लेने नई दिल्ली आए थे।

साथ ही, सुरक्षा और रणनीतिक मामलों से जुड़े तालिबान के एक अन्य शीर्ष अधिकारी ने भी पिछले महीने भारतीय राजधानी का दौरा किया था, जिसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई और वे पिछले सप्ताह ही लौटे।

जायसवाल ने कहा, हम अस्थायी अफगान सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं। आप सभी ने देखा होगा कि विदेश मंत्री और मुत्ताकी के बीच पहले एक टेलीफोन वार्ता हुई थी। साथ ही, हमारे जॉइंट सेक्रेटरी और उनके अफगान समकक्षों के बीच भी बातचीत हो रही है। हाल ही में जब भूकंप आया, उसी दिन हमने कुनार प्रांत में राहत सामग्री भेजी और इसके बाद चाबहार मार्ग से और राहत सामग्री भेजी गई।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment