दिल्ली के डाकघरों में 21 जुलाई से एडवांस डिजिटल प्लेटफॉर्म शुरू किया जाएगा : संचार मंत्रालय

दिल्ली के डाकघरों में 21 जुलाई से एडवांस डिजिटल प्लेटफॉर्म शुरू किया जाएगा : संचार मंत्रालय

दिल्ली के डाकघरों में 21 जुलाई से एडवांस डिजिटल प्लेटफॉर्म शुरू किया जाएगा : संचार मंत्रालय

author-image
IANS
New Update
Advanced digital platform to be rolled out at Delhi post offices on July 21: Ministry

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 19 जुलाई (आईएएनएस)। डाक विभाग (डीओपी) ने शनिवार को कहा कि 21 जुलाई से दिल्ली के डाकघरों में एक एडवांस डिजिटल प्लेटफॉर्म लागू किया जाएगा।

Advertisment

नेक्स्ट-जनेरेशन एपीटी एप्लिकेशन का रोलआउट, डिजिटल एक्सीलेंस और राष्ट्र निर्माण की दिशा में इसकी यात्रा में एक बड़ी छलांग है।

संचार मंत्रालय ने एक बयान में कहा, इस परिवर्तनकारी पहल के तहत, अपग्रेडेड सिस्टम 21 जुलाई को दिल्ली के डाकघरों में लागू किया जाएगा।

संचार मंत्रालय की ओर से दिल्ली के डाकघरों की लिस्ट भी साझा की गई है, जिनमें अपग्रेडेड सिस्टम को लागू किया जाएगा।

इन डाकघरों में अलीगंज, अमर कॉलोनी, एंड्रयूजगंज, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, दरगाह शरीफ, डिफेंस कॉलोनी, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कॉम्प्लेक्स साकेत, ईस्ट ऑफ कैलाश फेज I, ईस्ट ऑफ कैलाश, गौतम नगर, गोल्फ लिंक्स, गुलमोहर पार्क, हरि नगर आश्रम, हजरत निजामुद्दीन, जंगपुरा, कस्तूरबा नगर, कृष्णा मार्केट, लोदी रोड, लाजपत नगर, मालवीय नगर, एमएमटीसी-एसटीसी कॉलोनी, नेहरू नगर, एनडी साउथ एक्सटेंशन-II, पंचशील एन्क्लेव, प्रगति विहार, प्रताप मार्केट, पुष्प विहार, सादिक नगर, सफदरजंग एयर पोर्ट, साकेत, संत नगर, सर्वोदय एन्क्लेव, दक्षिण मालवीय नगर, श्रीनिवासपुरी और जीवन नगर बीओ शामिल हैं।

इस एडवांस्ड डिजिटल प्लेटफॉर्म पर निर्बाध और सुरक्षित ट्रांजिशन को सक्षम करने के लिए 21 जुलाई को एक नियोजित डाउनटाइम निर्धारित किया गया है।

डाक विभाग ने कहा, 21 जुलाई को इन डाकघरों में कोई भी सार्वजनिक लेनदेन नहीं होगा। सेवाओं का यह अस्थायी निलंबन डेटा माइग्रेशन, सिस्टम सत्यापन और कॉन्फिगरेशन प्रक्रियाओं को सुगम बनाने के लिए आवश्यक है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि नया सिस्टम सुचारू और कुशलतापूर्वक क्रियान्वित हो सके।

एपीटी एप्लिकेशन को बेहतर यूजर एक्सपीरियंस, तेज सेवा वितरण और अधिक ग्राहक-अनुकूल इंटरफेस प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो स्मार्ट, कुशल और भविष्य के लिए तैयार डाक संचालन प्रदान करने के लिए मंत्रालय की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

विभाग ने आगे कहा, हम अपने सम्मानित ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि कृपया अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और इस संक्षिप्त व्यवधान के दौरान हमारे साथ धैर्य रखें। हमें हुई किसी भी असुविधा के लिए खेद है और हम आपको आश्वस्त करते हैं कि ये कदम प्रत्येक नागरिक को बेहतर, तेज और अधिक डिजिटल रूप से सशक्त सेवाएं प्रदान करने के हित में उठाए जा रहे हैं।

--आईएएनएस

एसकेटी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment