बेहद खास रहा 'स्पेशल ऑप्स 2' में काम करने का अनुभव : अद्वैत नेमलेकर

बेहद खास रहा 'स्पेशल ऑप्स 2' में काम करने का अनुभव : अद्वैत नेमलेकर

बेहद खास रहा 'स्पेशल ऑप्स 2' में काम करने का अनुभव : अद्वैत नेमलेकर

author-image
IANS
New Update
Advait Nemlekar talks about blending acoustic and electronic elements in ‘Special Ops 2’ BGM

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 23 जुलाई (आईएएनएस)। स्ट्रीमिंग शो ‘स्पेशल ऑप्स’ के दूसरे सीजन के लिए संगीत तैयार करने वाले संगीतकार अद्वैत नेमलेकर को उनके शानदार काम के लिए खूब सराहना मिल रही है। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री के महान संगीतकारों के साथ काम करने का अनुभव बेहद खास रहा।

Advertisment

आज के दौर में जहां म्यूजिक मेकिंग में इलेक्ट्रॉनिक एलिमेंट्स का बोलबाला है, अद्वैत ने इस सीरीज के लिए एक अलग रास्ता चुना। उन्होंने अपने संगीत में म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स और इलेक्ट्रॉनिक साउंड का अनोखा मिश्रण किया है, जो सीरीज को और प्रभावशाली बनाता है।

‘स्पेशल ऑप्स 2’ की कहानी को संगीत के जरिए और गहराई देने में अद्वैत का योगदान अहम रहा है। नीरज पांडे ने सीरीज का निर्माण किया है। इस स्पाई सीरीज में कई रोमांचक मोड़ आते हैं, जिसे शानदार बनाने में अद्वैत के संगीत ने अहम रोल निभाया है। चाहे वह बुडापेस्ट के होटल में तनाव भरा शांत सीन हो या दिल्ली में तनाव भरा माहौल, अद्वैत का संगीत हर सीन को और भी बेहतरीन बना देता है।

‘स्पेशल ऑप्स 2’ में काम करने के अनुभव के बारे में अद्वैत नेमलेकर ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात की। उन्होंने बताया, “ ‘स्पेशल ऑप्स 1’ का संगीत कहानी के टेंशन, ड्रामा और भावनात्मक गहराई को बढ़ाने के लिए बनाया गया था। पहले सीजन में आक्रामकता थी, इसलिए हमने ऑर्केस्ट्रा और इलेक्ट्रॉनिक साउंड्स का मिश्रण किया था।

उन्होंने आगे बताया, सीजन 2 में भी खूब एक्शन है, कहानी में भावनात्मक गहराई भी आई। इसलिए संगीत को भी उसी तरह बदला गया। हमने पूर्ण स्ट्रिंग सेक्शन के साथ साउंड रिकॉर्डिंग की, जिससे संगीत में और भी गहराई आ सके।”

अद्वैत ने स्टूडियो में लाइव स्ट्रिंग सीजन की रिकॉर्डिंग को अपने लिए सबसे खास अनुभव बताया। उन्होंने कहा, “सच्चे संगीतकारों के साथ संगीत को जीवंत होते देखना कभी न भूल पाने वाला अनुभव देता है।”

दर्शकों की प्रतिक्रिया से वह बेहद खुश हैं। खास तौर पर अभिनेता केके मेनन जैसे कलाकार की प्रशंसा ने उनका हौसला बढ़ाया। मेनन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर शो के साउंडट्रैक की तारीफ की।

--आईएएनएस

एमटी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment