अदाणी टोटल गैस का मुनाफा तीसरी तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़ा; आय 1,600 करोड़ रुपए के पार

अदाणी टोटल गैस का मुनाफा तीसरी तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़ा; आय 1,600 करोड़ रुपए के पार

अदाणी टोटल गैस का मुनाफा तीसरी तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़ा; आय 1,600 करोड़ रुपए के पार

author-image
IANS
New Update
Adani Total Gas posts 11 pc jump in Q3 profit, revenue up 17 pc

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

अहमदाबाद, 22 जनवरी (आईएएनएस)। अदाणी टोटल गैस (एटीजीएल) ने गुरुवार को वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए। कंपनी का मुनाफा अक्टूबर-दिसंबर अवधि में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 159 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 142.38 करोड़ रुपए था।

Advertisment

मुनाफे के साथ कंपनी की आय में भी जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 1,631 करोड़ रुपए हो गई है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 1,397.35 करोड़ रुपए थी।

एटीजीएल के सीईओ और ईडी सुरेश पी. मंगलानी ने कहा, एटीजीएल टीम ने एक और तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है, जिसमें मात्रा, राजस्व और ईबीआईटीडीए में दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज की गई है।

मंगलानी ने आगे कहा, एपीएम गैस की निरंतर कम उपलब्धता और हेनरी हब से जुड़े आरएलएनजी की ऊंची कीमतों के बावजूद, हमारी विविध सोर्सिंग रणनीति ने हमें गैस बास्केट को कुशलतापूर्वक प्रबंधित करने और अपने सभी ग्राहकों को पीएनजी और सीएनजी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने में सक्षम बनाया है।

वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में, एटीजीएल की सीएनजी और पीएनजी की संयुक्त उत्पादन मात्रा 289 मिलियन मानक घन मीटर (एमएमएससीएम) तक पहुंच गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने 18 नए सीएनजी स्टेशन जोड़े, जिससे उसका कुल नेटवर्क 680 हो गया, जबकि पीएनजी के घरेलू कनेक्शन बढ़कर 10.5 लाख हो गए, इस तिमाही के दौरान 34,000 से अधिक नए घरों को कंपनी के पीएनजी नेटवर्क से जोड़ा गया।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि औद्योगिक और वाणिज्यिक कनेक्शनों में भी वृद्धि हुई, 148 नए ग्राहकों के साथ कुल संख्या 9,751 हो गई।

टीजीएल और उसके संयुक्त उद्यम, आईओएजीपीएल के परिचालन विस्तार में और भी अधिक वृद्धि देखी गई।

कुल उत्पादन 460 मिलियन माइक्रोमीटर प्रति सेमी तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है। सीएनजी नेटवर्क का विस्तार 41 नए स्टेशनों के जुड़ने से 1,120 स्टेशनों तक हो गया है, जबकि पीएनजी घरेलू कनेक्शन 12.5 लाख से अधिक हो गए हैं, जिससे प्रतिदिन 40 लाख से अधिक लोगों को सेवा मिल रही है।

औद्योगिक और वाणिज्यिक कनेक्शन बढ़कर 11,106 हो गए हैं, जिसमें 222 नए ग्राहक शामिल हैं। कंपनी ने पूरे भारत में 27,011 इंच-किलोमीटर स्टील पाइपलाइन नेटवर्क का निर्माण भी पूरा कर लिया है।

एटीजीएल का वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में ईबीआईटीडीए बढ़कर 314 करोड़ रुपए हो गया, जबकि नौ महीनों के लिए यह 919 करोड़ रुपए रहा।

कंपनी ने बताया कि एटीजीएल ने सीएनजी एपीएम आवंटन में 41 प्रतिशत की कमी और न्यू वेल गैस, एचपीएचटी और आरएलएनजी जैसे वैकल्पिक स्रोतों की उच्च लागत के कारण उत्पन्न आपूर्ति चुनौतियों का प्रबंधन करते हुए सभी उपभोक्ताओं को निर्बाध सेवा सुनिश्चित की।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment