अदाणी पावर को मध्य प्रदेश में 800 मेगावाट अतिरिक्त क्षमता के लिए ग्रीनफील्ड थर्मल प्लांट से बिजली सप्लाई का मिला ऑर्डर

अदाणी पावर को मध्य प्रदेश में 800 मेगावाट अतिरिक्त क्षमता के लिए ग्रीनफील्ड थर्मल प्लांट से बिजली सप्लाई का मिला ऑर्डर

अदाणी पावर को मध्य प्रदेश में 800 मेगावाट अतिरिक्त क्षमता के लिए ग्रीनफील्ड थर्मल प्लांट से बिजली सप्लाई का मिला ऑर्डर

author-image
IANS
New Update
Adani Power to supply power from greenfield 1,600 MW thermal plant in Madhya Pradesh

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

अहमदाबाद, 11 सितंबर (आईएएनएस)। भारत में थर्मल पावर टेंडर में ग्रीनशू ऑप्शन के पहली तरह के अडॉप्शन के साथ अदाणी पावर लिमिटेड (एपीएल) ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी को हाल ही में हुए टेंडरिंग प्रोसेस के तहत एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (एमपीपीएमसीएल) से कुल 1,600 मेगावाट क्षमता के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड (एलओए) मिला है।

Advertisment

भारत के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर थर्मल पावर जनरेटर को एमपीपीएमसीएल से ग्रीनशू ऑप्शन के तहत 800 मेगावाट अतिरिक्त क्षमता के लिए एलओए मिला है।

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित 800-800 मेगावाट की दोनों यूनिट अपॉइंटेड डेट से 60 महीनों के भीतर चालू हो जाएंगी। कंपनी प्लांट और इससे जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को सेटअप करने के लिए लगभग 21,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

इस परियोजना से निर्माण चरण के दौरान 9,000-10,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की उम्मीद है और निर्माण चरण पूरा होने के बाद 2,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

अदाणी ग्रुप की कंपनी के अनुसार, यह एपीएल द्वारा इसी बोली प्रक्रिया में 800 मेगावाट की प्रारंभिक क्षमता हासिल करने में मिली सफलता के बाद संभव हुआ है।

पिछले 12 महीनों में यह कंपनी को मिला पांचवां सबसे बड़ा पावर सप्लाई ऑर्डर है, जिससे कुल आवंटित क्षमता 7,200 मेगावाट हो गई है।

अदाणी पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.बी. ख्यालिया ने कहा, हमें खुशी है कि अदाणी पावर ने न केवल मध्य प्रदेश में 800 मेगावाट की प्रारंभिक परियोजना हासिल की है, बल्कि ग्रीनशू विकल्प के तहत 800 मेगावाट की अतिरिक्त परियोजना भी हासिल की है।

ख्यालिया ने आगे कहा, यह प्रोजेक्ट राज्य और राज्य में रहने वाले लोगों को विश्वसनीय, किफायती और सस्टेनेबल बिजली उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश के साथ हमारी दीर्घकालिक साझेदारी को मजबूत करता है और भारत की ऊर्जा सुरक्षा और आर्थिक विकास में सहयोग के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

800 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता भी 5.838 रुपए प्रति यूनिट यानी पहले की 800 मेगावाट क्षमता पर लागू दर के समान है।

एपीएल एक नए 1,600 मेगावाट (800 मेगावाट x 2) अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर यूनिट से पावर सप्लाई करेगा, जिसे डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन एंड ऑपरेट (डीबीएफओओ) मॉडल पर सेटअप किया जाएगा।

कंपनी को उम्मीद है कि स्टेट डिस्कॉम यानी राज्य की बिजली वितरण कंपनी के साथ समय पर पावर सप्लाई एग्रीमेंट (पीएसए) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

अदाणी पावर वर्तमान में 23.72 गीगावाट क्षमता वृद्धि पर काम कर रहा है, जिससे 2031-32 तक कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता 41.87 गीगावाट हो जाएगी।

--आईएएनएस

एसकेटी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment