अदाणी ग्रुप ने ब्लूमबर्ग की बीवाईडी से साझेदारी की रिपोर्ट को किया खारिज, कहा- 'निराधार और भ्रामक'

अदाणी ग्रुप ने ब्लूमबर्ग की बीवाईडी से साझेदारी की रिपोर्ट को किया खारिज, कहा- 'निराधार और भ्रामक'

अदाणी ग्रुप ने ब्लूमबर्ग की बीवाईडी से साझेदारी की रिपोर्ट को किया खारिज, कहा- 'निराधार और भ्रामक'

author-image
IANS
New Update
Adani Group denies Bloomberg report on BYD tie-up as ‘baseless and misleading’

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

अहमदाबाद, 4 अगस्त (आईएएनएस)। अदाणी ग्रुप ने सोमवार को ब्लूमबर्ग की उस रिपोर्ट का खंडन कर दिया, जिसमें ग्रुप के चीनी कंपनियों बीवाईडी और बीजिंग वेलियन न्यू एनर्जी टेक्नोलॉजी के साथ गठजोड़ का दावा किया गया था।

Advertisment

अदाणी ग्रुप के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट निराधार और भ्रामक है।

प्रवक्ता ने आगे कहा, हम ब्लूमबर्ग की 4 अगस्त 2025 की उस रिपोर्ट का स्पष्ट रूप से खंडन करते हैं जिसमें अदाणी ग्रुप और चीनी कंपनियों बीवाईडी और बीजिंग वेलियन न्यू एनर्जी टेक्नोलॉजी के बीच गठजोड़ का दावा दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया था कि अदाणी समूह भारत में बैटरी बनाने और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में अपने प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए चीनी इलेक्ट्रिक वाहन दिग्गज कंपनी बीवाईडी के साथ गठजोड़ की संभावना तलाश रहा है।

ग्रुप के प्रवक्ता ने आगे कहा, यह रिपोर्ट निराधार, गलत और भ्रामक है। अदाणी समूह भारत में बैटरी निर्माण के लिए बीवाईडी के साथ किसी भी प्रकार के सहयोग की संभावना नहीं तलाश रहा है।

कंपनी ने आगे कहा कि वे किसी भी प्रकार की साझेदारी के लिए बीजिंग वेलियन न्यू एनर्जी टेक्नोलॉजी के साथ कोई बातचीत नहीं कर रहे हैं।

इसके अतिरिक्त, अदाणी ग्रुप अगले पांच वर्षों में लगभग 100 अरब डॉलर के पूंजीगत व्यय निवेश की तैयारी कर रहा है।

अदाणी ग्रुप थर्मल और रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन, एलएनजी, एलपीजी, सीएनजी, पीएनजी, बैटरी स्टोरेज, हाइड्रोजन ट्रक, ईवी चार्जिंग स्टेशन, पंप हाइड्रो और खनन सहित कई अन्य क्षेत्रों में कारोबार करता है। यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा और सबसे कुशल सीमेंट निर्माता होने के साथ-साथ एयरोस्पेस और डिफेंस, डेटा सेंटर और रियल एस्टेट सेक्टर में भी मौजूद है।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment