अदाणी ग्रीन एनर्जी को जेएम फाइनेंशियल ने दी 'बाय' रेटिंग; 1,289 रुपए प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया

अदाणी ग्रीन एनर्जी को जेएम फाइनेंशियल ने दी 'बाय' रेटिंग; 1,289 रुपए प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया

अदाणी ग्रीन एनर्जी को जेएम फाइनेंशियल ने दी 'बाय' रेटिंग; 1,289 रुपए प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया

author-image
IANS
New Update
Adani Green Energy gets BUY rating; analysts set price target at Rs 1,289

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 18 नवंबर (आईएएनएस)। अदाणी ग्रीन एनर्जी पर जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज ने बुलिश आउटलुक रखते हुए बाय की रेटिंग दी है और 1,289 रुपए प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।

Advertisment

इसकी वजह कंपनी की मजबूत ग्रोथ पाइपलाइन , अच्छा कैशफ्लो और 2030 तक रिन्यूएबल एनर्जी की क्षमता को बढ़कर 50 गीगावाट का लक्ष्य शामिल है।

ब्रोकरेज के मुताबिक, अदाणी ग्रीन एनर्जी के इस विस्तार का अधिकतर हिस्सा गुजरात में मौजूद 30 गीगावाट के खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क से आएगा।

ब्रोकरेज ने आगे कहा कि कंपनी द्वारा 50 गीगावाट क्षमता का महत्वाकांक्षी लक्ष्य पाना संभव है, क्योंकि अदाणी ग्रीन के एग्जीक्यूशन का इतिहास काफी मजबूत है और 2.5 लाख एकड़ में फैले इसके लैंड बैंक से इसे मजबूत सपोर्ट है। इसके अलावा अदाणी ग्रुप का ट्रांसमिशन बिजनेस भी इसे मजबूती प्रदान करता है।

रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी एडवांस टेक्नोलॉजी को अपना रही है, जिसमें 5.2 मेगावाट की विंड टरबाइन भी शामिल हैं, जिससे दक्षता में इजाफा हो रहा है।

इसके अलावा कंपनी की 81 प्रतिशत क्षमता 25 वर्ष की लंबी अवधि के पावर परचेसिंग एग्रीमेंट से बंधी हुई है, जिससे कंपनी को लंबे समय तक अच्छा कैश फ्लो मिलता रहेगा।

पिछले तीन वर्षों में, अदाणी ग्रीन की आय, ईबीआईटीडीए और कर के बाद मुनाफे में क्रमशः 30 प्रतिशत, 36 प्रतिशत और 57 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़त दर्ज की गई है।

इसका ईबीआईटीडीए मार्जिन बढ़कर 79 प्रतिशत हो गया है और नेट डेट लेवल आय की तुलना में सुधरकर वित्त वर्ष 2025 में 7.4 गुना रह गया है।

ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 और वित्त वर्ष 2028 के बीच, कंपनी मजबूत वृद्धि दर्ज करती रहेगी, जिसमें आय में 29 प्रतिशत, ईबीआईटीडीए में 32 प्रतिशत और लाभ में 41 प्रतिशत की अपेक्षित चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) के साथ-साथ 83 प्रतिशत का और भी मजबूत ईबीआईटीडीए मार्जिन शामिल है।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment