अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 7,150 करोड़ रुपए जुटाए

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 7,150 करोड़ रुपए जुटाए

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 7,150 करोड़ रुपए जुटाए

author-image
IANS
New Update
Adani Enterprises sell 20 pc stake in AWL Agri Business to Wilmar, raises Rs 7,150 crore

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

अहमदाबाद, 17 जुलाई (आईएएनएस)। अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) ने गुरुवार को कहा कि कंपनी ने एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस लिमिटेड में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी विल्मर इंटरनेशनल की सहायक कंपनी, लेंस प्राइवेट लिमिटेड को 275 रुपए प्रति शेयर की दर से बेचने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

Advertisment

इस डील से एईएल को करीब 7,150 करोड़ रुपए मिलेंगे।

इस ताजा डील के बाद एडब्ल्यूएल में 64 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ विल्मर एक बड़ा शेयरधारक बन जाएगा।

एईएल की सहायक कंपनी, अदाणी कमोडिटीज एलएलपी (एसीएल) के पास वर्तमान में एडब्ल्यूएल में 30.42 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

यह बिक्री अदाणी द्वारा एडब्ल्यूएल में अपनी पूरी 44 प्रतिशत हिस्सेदारी के विनिवेश और एफएमसीजी ज्वाइंट वेंचर से बाहर निकलने की योजना का अगला चरण है।

अदाणी कमोडिटीज एलएलपी (एसीएल) और सिंगापुर स्थित विल्मर इंटरनेशनल की सहायक कंपनी लेंस प्राइवेट लिमिटेड ने दिसंबर 2024 में एक समझौता किया था, जिसमें एक-दूसरे को एडब्ल्यूएल (अदाणी विल्मर लिमिटेड) में एईएल/एसीएल के शेयर खरीदने या बेचने का विकल्प दिया गया, जिसकी कीमत 305 रुपए प्रति शेयर से अधिक नहीं होना तय किया गया। दोनों कंपनियों के पास एडब्ल्यूएल में कुल मिलाकर 88 प्रतिशत (प्रत्येक के पास 44 प्रतिशत) हिस्सेदारी थी।

जनवरी 2025 में, एईएल/एसीएल ने एडब्ल्यूएल में अपनी 13.5 प्रतिशत हिस्सेदारी 276.51 रुपए प्रति शेयर पर बेच दी, जिससे 4,855 करोड़ रुपए जुटाए गए। ऐसा नियामक बाध्यता को पूरा करने के लिए किया गया।

इस बिक्री के बाद एसीएल/एईएल के पास एडब्ल्यूएल का लगभग 30.42 प्रतिशत हिस्सा था। इस 30.42 प्रतिशत में से, 11 से 20 प्रतिशत के बीच अब लेंस को बेचा जाएगा और शेष विल्मर द्वारा लाए गए रणनीतिक साझेदारों और निवेशकों को दिया जाएगा।

अदाणी कमोडिटीज के पास वर्तमान में मौजूद शेष 10.42 प्रतिशत हिस्सेदारी लेंस के साथ लेनदेन पूरा होने से पहले पूर्व-निर्धारित निवेशकों को बेच दी जाएगी।

सभी लेनदेन पूरे होने के बाद, अदाणी कमोडिटीज एडब्ल्यूएल से पूरी तरह बाहर हो जाएगी और इसके बाद अदाणी एंटरप्राइजेज की सहयोगी कंपनी नहीं रहेगी।

एडब्ल्यूएल का शेयर गुरुवार को 16.8 रुपए या 6.40 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 279.15 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ।

--आईएएनएस

एसकेटी/एबीएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment