/newsnation/media/media_files/thumbnails/202601223647477-361454.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
अहमदाबाद, 22 जनवरी (आईएएनएस)। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) ने गुरुवार को वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए। अक्टूबर से दिसंबर अवधि में कंपनी का एडजस्टेड कर के बाद मुनाफा (पीएटी) सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़कर 574 करोड़ रुपए हो गया है।
वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 15.7 प्रतिशत बढ़कर ऑल-टाइम हाई 6,945 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। इसकी वजह कंपनी का मजबूत ऑपरेशनल प्रदर्शन है।
एईएसएल ने कहा कि वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही में कंपनी का ईबीआईटीडीए सालाना आधार पर 20.7 प्रतिशत बढ़कर 2,210 करोड़ रुपए हो गया है। इसकी वजह कंपनी के ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और स्मार्ट मीटर सेगमेंट में मजबूत वृद्धि होना है।
वित्त वर्ष 26 के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 16.2 प्रतिशत बढ़कर 20,737 करोड़ रुपए हो गई है। वहीं, ईबीआईटीडीए सालाना आधार पर 15.9 प्रतिशत बढ़कर 6,354 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इस दौरान एडजस्टेड पीएटी सालाना आधार पर 34.4 प्रतिशत बढ़कर 1,670 करोड़ रुपए हो गया है।
कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 26 के पहले नौ महीनों में कंपनी का पूंजीगत खर्च 1.24 गुना बढ़कर 9,294 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 25 के नौ महीनों में 7,475 करोड़ रुपए था।
इन नौ महीने की अवधि के दौरान कंपनी ने चार ट्रांसमिशन परियोजनाओं को चालू किया, जिसमें नॉर्थ करणपुरा ट्रांसमिशन (एनकेटीएल), खावड़ा फेज II पार्ट-ए, खावड़ा पूलिंग स्टेशन - 1 (केपीएस-1) और सांगोद ट्रांसमिशन शामिल हैं। वहीं, अप्रैल-दिसंबर की अवधि में कंपनी ने 61.2 लाख नए मीटर्स कंपनी ने लगाए हैं।
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के सीईओ कंदर्प पटेल ने कहा, हमें एक और मजबूत तिमाही परिणाम देने पर बेहद खुशी है। चुनौतियों के बावजूद, हमारी मजबूत जमीनी क्रियान्वयन, केंद्रित संचालन एवं रखरखाव और पूंजी प्रबंधन जैसी प्रमुख शक्तियों ने परियोजना विकास के क्षेत्र में निरंतर प्रगति को बढ़ावा देने में मदद की है। हमने चालू वित्तीय वर्ष के दौरान चार ट्रांसमिशन परियोजनाओं को चालू किया है।
उन्होंने आगे कहा, कंपनी ने लगभग 92.5 लाख मीटर का प्रभावशाली आंकड़ा हासिल किया है। आने वाले समय में हमारे सभी व्यावसायिक क्षेत्रों में विकास की संभावनाएं मजबूत बनी रहेंगी।
--आईएएनएस
एबीएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us