चेन्नई, 9 जुलाई (आईएएनएस)। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर उन्नी मुकुंदन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने हैक हुए इंस्टाग्राम अकाउंट की रिकवरी पर जानकारी दी। उन्होंने पुष्टि की कि उनका ऑफिशियल अकाउंट अब पूरी तरह सुरक्षित है और इसका पूरा नियंत्रण उनके पास है।
उन्नी ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर लिखा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरा ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवर हो चुका है। अब यह पूरी तरह सुरक्षित है। समस्या का समाधान हो चुका है और अकाउंट का पूरा नियंत्रण बहाल हो गया है।”
उन्होंने अकाउंट रिकवरी में मदद करने के लिए टेक्निकल एक्सपर्ट का आभार जताया। साथ ही, उन्होंने उन सभी प्रशंसकों का धन्यवाद किया, जिन्होंने सतर्कता बरती और चिंता जाहिर की।
अभिनेता ने लिखा, “जिन लोगों ने सावधानी बरती, संदिग्ध गतिविधियों से दूरी बनाए रखी और चिंता जताई, आप सभी के विश्वास, धैर्य और समर्थन के लिए धन्यवाद। आइए, ऑनलाइन सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सतर्क रहें।”
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को उन्नी ने अपने फेसबुक पेज पर प्रशंसकों को जानकारी दी थी कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। उन्होंने बताया कि उस अकाउंट से हो रहे अपडेट, मैसेज, स्टोरीज या कोई भी चीज उनकी नहीं है, बल्कि इसे हैकर्स कर रहे हैं। उन्होंने उस अकाउंट से आए किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने, किसी भी तरह की निजी जानकारी न देने और उस अकाउंट से आने वाली चीजों को नजरअंदाज करने की भी अपील की थी।
उन्होंने बताया था कि वह इस मुद्दे को हल करने के लिए संबंधित टीमों के संपर्क में हैं।
उन्नी, जो मलयालम फिल्मों ‘मार्को’ और ‘मलिक्कपुरम’ तथा तमिल फिल्म ‘गरुड़न’ में अपनी शानदार भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं।
उन्नी मुकुंदन उन कई मशहूर लोगों में से एक हैं जिनके सोशल मीडिया अकाउंट इस साल की शुरुआत से लगातार हैक हो रहे हैं। कुछ ही दिन पहले, अभिनेत्री श्रुति हासन का एक्स अकाउंट हैक हो गया था। इसके बाद उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक अलर्ट पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि मेरा एक्स अकाउंट हैक हो गया है।
इसके साथ ही म्यूजिशियन डी. इम्मान का भी एक्स अकाउंट हैक हो गया था, जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को दी थी। इम्मान ने हाल ही में ऑफिशियल एक्स अकाउंट की रिकवरी की पुष्टि की। सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए इम्मान ने फैंस का आभार जताया और हाल के संदिग्ध पोस्ट को नजरअंदाज करने की अपील की थी।
--आईएएनएस
एमटी/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.