'शंकर : द रिवोल्यूशनरी मैन' में नजर आएंगे अभिषेक निगम

'शंकर : द रिवोल्यूशनरी मैन' में नजर आएंगे अभिषेक निगम

'शंकर : द रिवोल्यूशनरी मैन' में नजर आएंगे अभिषेक निगम

author-image
IANS
New Update
Abhishek Nigam on if 'Shankar' will help clear the confusion about what religion actually means

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 22 जुलाई (आईएएनएस)। शिल्पा शिरोडकर की आने वाली सीरीज शंकर : द रिवोल्यूशनरी मैन की स्टारकास्ट में अभिनेता अभिषेक निगम शामिल हो गए हैं। वह सीरीज में मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे।

Advertisment

आईएएनएस के साथ खास बातचीत में, जब निगम से पूछा गया कि क्या यह शो दर्शकों को धर्म का असली मतलब समझाने में मदद करेगा, तो उन्होंने जवाब में कहा, जरूर, असल में यही इस कहानी का मुख्य उद्देश्य है।

अभिषेक निगम ने कहा, यह किसी खास धर्म के बारे में नहीं है। यह हमारे अंदर की असली सोच और भावना को समझने पर जोर देती है। जब मैं आंतरिक की बात करता हूं, तो मेरा मतलब है उन बाहरी बातों से ऊपर, जो सिर्फ शोर-शराबा होती हैं। हां, मैं सच में मानता हूं कि यह शो युवाओं को सही जवाब और सही रास्ता दिखा सकता है।

निगम ने किरदार को लेकर बताया कि वह संत की भूमिका निभाने के लिए जनवरी से तैयारी कर रहे हैं।

अभिषेक निगम ने कहा, मैंने इस किरदार के बारे में काफी रिसर्च की है, क्योंकि मेरा मानना है कि हम जितना उस व्यक्ति को बेहतर समझेंगे, उतना ही असली तरीके से उस किरदार को निभा पाएंगे। मैं अब भी इस बारे में जानकारी जुटा रहा हूं, गहराई से रिसर्च कर रहा हूं। यही मेहनत मेरे अभिनय को भरोसेमंद बनाएगी।

सीरीज के बारे में बात करते हुए अभिषेक निगम ने कहा कि उन्हें लगता है कि जब लोग इसे देखेंगे, तो उन्हें एक अजीब सा अपनापन महसूस होगा। उन्होंने कहा, यह शो लोगों को खुद को और दुनिया को नए तरीके से समझने में मदद कर सकता है।

शंकर : द रिवोल्यूशनरी मैन सीरीज में महान संत और दार्शनिक आदि शंकराचार्य की जीवन यात्रा को दिखाया जाएगा।

इसमें अभिषेक निगम शंकर की भूमिका निभाएंगे और बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट रह चुकीं शिल्पा शिरोडकर आदि शंकराचार्य की मां का किरदार निभाती नजर आएंगी।

--आईएएनएस

पीके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment