व्यस्त शेड्यूल के बीच भी सेहत का ख्याल कैसे रखते हैं अभिषेक मलिक ? शेयर किए फिटनेस टिप्स

व्यस्त शेड्यूल के बीच भी सेहत का ख्याल कैसे रखते हैं अभिषेक मलिक ? शेयर किए फिटनेस टिप्स

व्यस्त शेड्यूल के बीच भी सेहत का ख्याल कैसे रखते हैं अभिषेक मलिक ? शेयर किए फिटनेस टिप्स

author-image
IANS
New Update
Abhishek Malik shares his fitness hacks amid a hectic shooting schedule on the sets of 'Jamai No. 1'

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 24 जुलाई (आईएएनएस)। टीवी अभिनेता अभिषेक मलिक शो ‘जमाई नं. 1’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच उन्होंने फिट रहने के आसान तरीके शेयर किए। बताया कि लंबे और अनिश्चित शूटिंग घंटों के बावजूद वह छोटी-छोटी आदतों को फॉलो कर अपनी सेहत का ख्याल रखते हैं।

Advertisment

अभिषेक ने बताया, “फिटनेस मुझे संतुलित रखती है, खासकर लंबे शूटिंग दिनों में। मेरे पास काम की वजह से जिम के लिए हमेशा समय नहीं होता, लेकिन मैं दूसरे तरीकों से सक्रिय रहता हूं। सेट पर 15 मिनट की सैर, शॉट्स के बीच स्ट्रेचिंग, सीढ़ियां चढ़ना या स्टेप-अप व्यायाम करता हूं।”

उन्होंने आगे बताया, “कभी-कभी मैं आसपास की चीजों का इस्तेमाल करता हूं, जैसे कुर्सी से स्क्वाट्स या दीवार से पुश-अप्स। फिटनेस का मतलब सिक्स-पैक एब्स नहीं, बल्कि सक्रिय रहना, तरोताजा महसूस करना और शरीर-मन का ख्याल रखना है। व्यस्त दिनों में ये छोटी आदतें बड़ा बदलाव लाती हैं।”

अभिषेक ने पहले बताया था कि ‘जमाई नं. 1’ सास और दामाद के अनोखे रिश्ते को पेश करता है, जो इसे खास बनाता है। उन्होंने कहा, “यह पुरुष-केंद्रित शो है, जो टीवी पर रेयर है। ज्यादातर शो महिलाओं पर केंद्रित होते हैं, लेकिन यह सास-दामाद के ड्रामे को नया नजरिया देता है।”

उन्होंने अपने किरदार नील के बारे में कहा, “नील एक सच्चा, आध्यात्मिक और अपनी जड़ों से जुड़ा किरदार है, जो जरूरत पड़ने पर जुगाड़ भी कर लेता है। सास के साथ उसका अनोखा रिश्ता शो को अलग और खास बनाता है।”

जी टीवी का पारिवारिक ड्रामा ‘जमाई नं. 1’ नासिक के एक युवा नील की कहानी है, जो अपने पंडित पिता के रूढ़िवादी परिवार में पला-बढ़ा है, लेकिन अपनी पहचान और भविष्य बनाने के लिए दृढ़ है।

शो में अभिषेक मलिक के साथ सिमरन कौर, आरती भगत, सानिया नागदेव, श्रुति घोलप, वोरा दुष्यंत और सोनल वेंगुर्लेकर जैसे कलाकार भी हैं।

जमाई नंबर 1 जी टीवी पर प्रसारित होता है।

--आईएएनएस

एमटी/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment