'मिर्जापुर' का किरदार मेरे करियर में सबसे अहम : अभिषेक बनर्जी

'मिर्जापुर' का किरदार मेरे करियर में सबसे अहम : अभिषेक बनर्जी

'मिर्जापुर' का किरदार मेरे करियर में सबसे अहम : अभिषेक बनर्जी

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 19 नवंबर (आईएएनएस)। स्त्री, भेड़िया और स्त्री 2 जैसी फिल्‍मों में अपने काम से लोगों के दिलों में खास जगह बना चुके अभिनेता अभिषेक बनर्जी के दिल के करीब है मिर्जापुर में निभाया उनका किरदार। उनके मुताबिक ‘कंपाउंडर’ के किरदार ने उनके करियर को नया मोड़ दिया।

बनर्जी आगामी मिर्जापुर-द मूवी में कंपाउंडर के रूप में वापसी करने के लिए एक बार फिर से तैयार है।

इस बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा, “मिर्जापुर द मूवी में कंपाउंडर को फिर से लोगों के बीच लाने को लेकर मैं बेहद ही उत्सुक हूं। यह किरदार मेरे करियर में एक मील का पत्थर रहा है और मेरे दिल के करीब भी है। कंपाउंडर का किरदार निभाना मेरे लिए एक खास और गहरा अनुभव था। एक बार फिर से मुझे इस किरदार को निभाने का मौका मिला है और मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

बनर्जी ने कहा, “कंपाउंडर के किरदार में बहुत गहराई है। मैं जानता हूं कि फैंस मेरे इस किरदार को देखने के लिए तरस रहे हैं। इस किरदार को वापस लाना न केवल एक अभिनेता के रूप में मेरे लिए रोमांचकारी होगा, बल्कि यह प्रशंसकों के लिए भी एक तोहफा है जिसकी वह ख्वाहिश करते हैं। आखिरकार, मिर्जापुर ने अपना खुद का एक प्रशंसक आधार बनाया है, इसलिए कंपाउंडर के किरदार को फिर से निभाना मेरे लिए एक खास तरह का अनुभव है।

मिर्जापुर के सीजन 1 में बनर्जी द्वारा निभाया गया कंपाउंडर का किरदार इस सीरीज के सबसे चर्चित किरदारों में से एक बनकर सामने आया था। इस किरदार के जरिए बनर्जी ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है।

मिर्जापुर का पहला सीजन नवंबर 2018 में और दूसरा सीजन अक्टूबर 2020 में रिलीज हुआ था। तीसरा सीजन जुलाई 2024 में रिलीज किया गया। अक्टूबर 2024 में निर्माताओं ने पंकज त्रिपाठी, अली फजल, अभिषेक बनर्जी और दिव्येंदु की एक वीडियो के साथ मिर्जापुर फि‍ल्म की घोषणा की।

पुनीत कृष्णा द्वारा निर्मित और गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित मिर्जापुर फि‍ल्म 2026 में रिलीज होगी। इसमें पंकज त्रिपाठी (कालीन भैया), अली फजल (गुड्डू पंडित) और दिव्येंदु (मुन्ना) की वापसी होगी, साथ ही बनर्जी सीरीज में निभाई कंपाउंडर की भूमिका दोहराते नजर आएंगे।

--आईएएनएस

एमकेएस/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment