'सैयारा' फेम फहीम अब्दुल्ला का गाना 'बिछड़ना' रिलीज, प्यार और जुदाई की दर्दनाक कहानी की दिखी झलक

'सैयारा' फेम फहीम अब्दुल्ला का गाना 'बिछड़ना' रिलीज, प्यार और जुदाई की दर्दनाक कहानी की दिखी झलक

'सैयारा' फेम फहीम अब्दुल्ला का गाना 'बिछड़ना' रिलीज, प्यार और जुदाई की दर्दनाक कहानी की दिखी झलक

author-image
IANS
New Update
Aadil Zafar Khan and Reem Shaikh explore love and loss in heart-wrenching track ‘Bichadna’

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस)। आदिल जफर खान और रीम शेख का नया गाना बिछड़ना सोशल मीडिया पर रिलीज हो गया है। इस गाने में किसी अपने के दूर हो जाने के दर्द की झलक है।

Advertisment

गाना प्यार, तड़प और दिल टूटने की कहानी को बहुत ही खूबसूरती से दिखाता है। इसमें रिश्ते की गहराई और दर्द को महसूस किया जा सकता है। यह गाना प्यार और दिल टूटने के बीच की नाजुक भावना को दिखाता है।

सैयारा फेम फहीम अब्दुल्ला ने बिछड़ना गाया है।

इस गाने के बारे में बात करते हुए फहीम ने कहा, यह गाना उस वक्त बना, जब मैं बहुत भावुक और उलझे हुए पलों से गुजर रहा था। सुर, बोल और भावनाएं, सब कुछ एक ही बार में निकलकर सामने आई। इस गाने को सभी को सुनना चाहिए।

फहीम ने आगे कहा कि वे भूषण कुमार और टी-सीरीज की टीम के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने इस गाने को पूरी आजादी और जगह दी, ताकि यह लोगों के दिल तक वैसा ही पहुंचे जैसा वे चाहते थे।

टी-सीरीज ने इंस्टाग्राम पर इस गाने को पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, अगर आपने कभी कठिनाइयों के बावजूद किसी से सच्चा प्यार किया है, तो ये गाना आपके लिए है। बिछड़ना गाना अब रिलीज हो चुका है।

फहीम अब्दुल्ला, जिन्होंने पहले सैयारा जैसे सुपरहिट गाने से लोगों का दिल जीता, अब बिछड़ना गाने के जरिए एक बार फिर शानदार वापसी कर रहे हैं। यह गाना टी-सीरीज के बैनर तले जारी हुआ।

वीडियो दो जन्मों की कहानी दिखाता है, यानी पिछले जन्म और इस जन्म की। इसमें आदिल जफर खान और रीम शेख ने शानदार अभिनय किया है। कहानी में वो पल दिखाए गए हैं जहां प्यार ने कई मुश्किलों का सामना किया, रिश्ता टूटा, बिखरा, और फिर भी किसी तरह बना रहा।

इस गाने के बोल आमिर अमीर ने लिखे हैं। यह गाना अब यूट्यूब पर टी-सीरीज के चैनल पर उपलब्ध है।

--आईएएनएस

पीके/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment