बिहार में 80 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने जमा किए फॉर्म: चुनाव आयोग

बिहार में 80 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने जमा किए फॉर्म: चुनाव आयोग

बिहार में 80 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने जमा किए फॉर्म: चुनाव आयोग

author-image
IANS
New Update
80 pc of Bihar electors have deposited forms under SIR: Election Commission

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 12 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत अब तक 80.11 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना नामांकन फॉर्म जमा कर दिया है। चुनाव आयोग ने शनिवार को यह जानकारी दी।

चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, शनिवार शाम 6 बजे तक 6,32,59,497 फॉर्म जमा किए जा चुके हैं, जो कुल लक्षित मतदाताओं का 80.11 प्रतिशत है। यानी हर पांच में से चार मतदाताओं ने अब तक नामांकन फार्म जमा कर दिए हैं। जिस रफ्तार से काम हो रहा है, उससे 25 जुलाई की समय-सीमा से पहले ही अधिकांश फॉर्म जमा हो जाने की उम्मीद है।”

आयोग के अनुसार, सभी पात्र मतदाताओं के लिए फॉर्म की 100 प्रतिशत छपाई पूरी कर दी गई है और वितरण भी अंतिम चरण में है। अब तक 4.66 करोड़ से अधिक फॉर्म डिजिटल रूप से ईसीआईनेट पर अपलोड किए जा चुके हैं। ईसीआईनेट चुनाव आयोग की नई एकीकृत सॉफ्टवेयर प्रणाली है, जिसमें पहले की 40 से अधिक चुनावी एप्लिकेशन को समाहित कर दिया गया है।

एसआईआर अभियान के दूसरे चरण में बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं से भरे हुए फॉर्म जमा कर रहे हैं और उन्हें आवश्यक मदद भी प्रदान कर रहे हैं।

इस प्रक्रिया की निगरानी 38 जिला रजिस्ट्रेशन अधिकारी, 243 विधानसभा क्षेत्रों के इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर और 963 सहायक इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर कर रहे हैं।

इस अभियान में 4 लाख से अधिक स्वयंसेवक भी लगे हुए हैं, जो वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों, बीमार और कमजोर तबकों को फॉर्म भरने और जमा करने में मदद कर रहे हैं। इसके अलावा 1.56 लाख बूथ लेवल एजेंट्स, जिन्हें सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त किया गया है, भी इस काम में सक्रिय सहयोग दे रहे हैं।

निर्वाचन आयोग ने बताया कि ड्राफ्ट मतदाता सूची 1 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी। यदि किसी मतदाता को अभी दस्तावेज़ संलग्न करने में परेशानी है, तो वे 30 अगस्त तक अलग से दस्तावेज जमा कर सकते हैं। इसके लिए स्वयंसेवकों की मदद भी ली जा सकती है।

--आईएएनएस

डीएससी/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment