लेबनान में ड्रोन विस्फोट, 8 सीरियाई शरणार्थी घायल

लेबनान में ड्रोन विस्फोट, 8 सीरियाई शरणार्थी घायल

author-image
IANS
New Update
8 Syrian refugees injured in drone explosion in Lebanon

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बेरूत/दमिश्क, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। पूर्वी लेबनान के होश अल-सैय्यद अली शहर के एक खेत में हुए ड्रोन विस्फोट में आठ सीरियाई शरणार्थी घायल हो गए।

लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी (एनएनए) ने गुरुवार को बताया कि सीरियाई सीमा के पास एक ड्रोन में विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया गया। हादसे में घायल सभी आठ लोगों को लेबनान के पूर्वी शहर हर्मेल के अस्पतालों में ले जाया गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सीरियाई अधिकारियों ने गुरुवार को लेबनान के हिजबुल्लाह मिलिशिया पर पश्चिमी सीरिया के होम्स प्रांत के अल-कुसायर शहर के पास सीरियाई सेना के ठिकानों पर तोपों से गोले दागने का आरोप लगाया।

सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी साना की मानें तो, लेबनानी क्षेत्र से अल-कुसैर क्षेत्र में सीरियाई सेना के ठिकानों की ओर पांच गोले दागे गए। रक्षा स्रोत के हवाले से जारी बयान में कहा गया कि सेना ने गोलीबारी के स्रोतों को निशाना बनाकर जवाबी कार्रवाई की।

सूत्र ने बताया कि लेबनानी सेना के साथ समन्वय के बाद सीरियाई पक्ष ने लेबनान पर गोलीबारी रोक दी। वहीं, लेबनानी सेना ने क्षेत्र की तलाशी लेने और हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादी समूहों का पीछा करने का वादा किया।

इस घटना के बाद सीरियाई पक्ष से किसी के हताहत होने या क्षति की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली।

ये घटनाएं तब हुईं, जब सीरिया और लेबनान ने मार्च में अपनी साझा सीमा पर शत्रुता रोकने और सैन्य समन्वय को मजबूत करने पर सहमति जताई थी।

बता दें कि लेबनान-सीरिया सीमा लंबे समय से अस्थिरता का केंद्र रही है, जहां तस्करी और सशस्त्र गतिविधियों की अक्सर खबरें आती रहती हैं। लेबनान और सीरिया के रक्षा मंत्रियों ने पिछले महीने सीमा सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके बाद झड़पों में 10 लोगों की मौत हो गई थी।

एक बयान में कहा गया, हम लेबनानी सेना के साथ संपर्क में हैं ताकि घटना का मूल्यांकन किया जा सके और लेबनानी सेना के अनुरोध पर हमने गोलीबारी के स्रोतों को निशाना बनाना बंद कर दिया।

इससे पहले, मार्च की शुरुआत में सीरिया के नए अधिकारियों ने हिजबुल्लाह पर तीन सैनिकों को लेबनानी क्षेत्र में अपहरण करने और उनकी हत्या करने का आरोप लगाया था।

ईरान समर्थित समूह (जो अपदस्थ सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद की सेनाओं के साथ लड़ा था) ने संलिप्तता से इनकार किया था।

--आईएएनएस

पीएसके/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment