हर 10 में 8 भारतीय व्यवसाय ट्रेड पॉलिसी में बदलाव को मानते हैं सकारात्मक : सर्वेक्षण

हर 10 में 8 भारतीय व्यवसाय ट्रेड पॉलिसी में बदलाव को मानते हैं सकारात्मक : सर्वेक्षण

हर 10 में 8 भारतीय व्यवसाय ट्रेड पॉलिसी में बदलाव को मानते हैं सकारात्मक : सर्वेक्षण

author-image
IANS
New Update
77 pc of Indian firms report increasing confidence on trade policy impact: Report

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। हर 10 में आठ भारतीय व्यवसाय, हाल में बदली ट्रेड पॉलिसी को एक सकारात्मक बदलाव मानते हैं और उनका कहना है कि अगले दो वर्षों में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। यह जानकारी मंगलवार को जारी एक सर्वेक्षण में दी गई।

Advertisment

एचएसबीसी इंडिया के सर्वेक्षण में कहा गया कि भारतीय व्यवसायों का आत्मविश्वास बढ़ रहा है और वे वैश्विक व्यापार की चुनौतियों का समाधान करने में पूरी तरह सक्षम है। वहीं, 77 प्रतिशत भारतीय व्यवसाय छह महीने पहले की तुलना में अपने परिचालन पर व्यापार नीति के प्रभाव के बारे में अधिक निश्चित है।

सर्वेक्षण में कहा गया कि 49 प्रतिशत भारतीय बिजनेस बदलते व्यापारिक माहौल में स्वयं को अधिक सूचित और तैयार समझते हैं। यह महीने पहले यह आंकड़ा 44 प्रतिशत था।

केवल 23 प्रतिशत भारतीय कंपनियों का मानना है कि व्यापारिक अनिश्चितता अगले दो वर्षों में उनके परिचालन को प्रभावित कर सकती है, जो कि वैश्विक औसत 32 प्रतिशत से कम है।

एचएसबीसी इंडिया के ग्लोबल ट्रेड सॉल्यूशंस के हेड मोहित अग्रवाल ने कहा,भारतीय व्यवसाय अपनी मजबूत और आशावाद के कारण निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। सर्वेक्षण से पता चलता है कि भारत के बिजनेस लीडर्स अपने वैश्विक समकक्षों की तुलना में अधिक आश्वस्त हैं और कई लोगों को उम्मीद है कि व्यापार नीति में बदलाव उनके विकास पर सकारात्मक प्रभाव डालेंगे। यह आत्मविश्वास उभरते वैश्विक व्यापार परिदृश्य में भारत की मजबूत स्थिति को दर्शाता है।

फंडिंग की कमी को दूर करने के लिए 82 प्रतिशत भारतीय व्यवसाय सक्रिय रूप से वैकल्पिक फाइनेंसिंग सोर्स की तलाश कर रहे हैं।

सर्वेक्षण के मुताबिक, 78 प्रतिशत भारतीय बिजनेस का मानना है कि उनकी आय अगले दो वर्षों में बढ़ेगी, जो कि 57 प्रतिशत के वैश्विक औसत से काफी अधिक है।

रिपोर्ट में कहा गया कि भारतीय व्यवसाय पड़ोसी बाजारों के साथ व्यापार को तरजीह दे रहे हैं और दक्षिण पूर्व एशिया, यूरोप, दक्षिण एशिया, पूर्व/उत्तर एशिया और ओशिनिया में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना बना रहे हैं।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment