पिछले हफ्ते टॉप 10 कंपनियों में से 7 के मार्केट कैप में 1.23 लाख करोड़ रुपए का इजाफा, निवेशको में बढ़ा भरोसा

पिछले हफ्ते टॉप 10 कंपनियों में से 7 के मार्केट कैप में 1.23 लाख करोड़ रुपए का इजाफा, निवेशको में बढ़ा भरोसा

पिछले हफ्ते टॉप 10 कंपनियों में से 7 के मार्केट कैप में 1.23 लाख करोड़ रुपए का इजाफा, निवेशको में बढ़ा भरोसा

author-image
IANS
New Update
7 of top-10 firms add Rs 1.23 lakh crore in market cap last week

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 4 जनवरी (आईएएनएस)। पिछले हफ्ते शेयर बाजार में तेजी के चलते सबसे मूल्यवान 10 कंपनियों में से 7 के कुल मार्केट कैप में लगभग 1.23 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। यह बढ़ोतरी बाजार की सकारात्मक लहर के कारण हुई। इस दौरान प्रमुख बेंचमार्क सूचकांकों में अच्छी-खासी बढ़त दर्ज की गई।

Advertisment

इस सकारात्मक माहौल के चलते बीएसई सेंसेक्स ने हफ्ते भर में 720.56 अंक यानी 0.84 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की, जो बाजार के सभी सेक्टरों में खरीदारी के रुझान को दर्शाती है।

टॉप 10 कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों की कीमतें सप्ताह के अंत में सबसे ज्यादा बढ़ीं।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) इस हफ्ते सबसे ज्यादा बढ़ने वाली कंपनी रही, जिसका मार्केट कैप 30,414.89 करोड़ रुपए बढ़कर 9,22,461.77 करोड़ रुपए हो गया।

लार्सन एंड टुर्बो का मार्केट कैप 16,204.34 करोड़ रुपए बढ़कर 5,72,640.56 करोड़ रुपए हो गया, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की मार्केट वैल्यू 14,626.21 करोड़ रुपए बढ़कर 5,51,637.04 करोड़ रुपए हो गई।

एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 13,538.43 करोड़ रुपए बढ़ा और यह 15,40,303.87 करोड़ रुपए पहुंच गया, जबकि आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में 3,103.99 करोड़ की बढ़त आई और इसकी कुल वैल्यू 9,68,773.14 करोड़ रुपए हो गई।

भारती एयरटेल का मार्केट कैप 570.21 करोड़ बढ़कर 12,01,262.53 करोड़ रुपए हो गया।

दूसरी ओर, बाजार में व्यापक मजबूती के बावजूद कुछ कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट आई। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की मार्केट वैल्यू 10,745.72 करोड़ रुपए घटकर 11,75,914.62 करोड़ रुपए हो गई।

इंफोसिस का मार्केट कैप 6,183.25 करोड़ घटकर 6,81,635.59 करोड़ रुपए हो गया। बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 5,693.58 करोड़ रुपए कम होकर 6,16,430.43 करोड़ रुपए हो गया।

मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार, निफ्टी के लिए ऊपर की ओर इमीडिएट रेजिस्टेंस लेवल 26,400, 26,500 और 26,600 है, जबकि नीचे की ओर सपोर्ट लेवल 26,200 और 26,100 पर है।

एक्सपर्ट ने कहा कि बैंक निफ्टी हफ्ते के अंत में 60,150.95 अंक पर बंद हुआ और इसने नया रिकॉर्ड भी बनाया। अगर बाजार में बिकवाली बढ़ती है और यह 59,900 के नीचे चला जाता है, तो यह 59,700 से 59,500 तक गिर सकता है। वहीं, ऊपर की ओर रेजिस्टेंस लेवल 60,300, 60,500 और 60,700 है।

एक्सपर्ट के अनुसार, साप्ताहिक आरएसआई 69.31 पर है और लगातार ऊपर की ओर रुझान दिखा रहा है।

--आईएएनएस

डीबीपी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment